ट्रेन की रफ्तार में दौड़ती है ये Electric Scooter- मिलेगी 200Km की धाकड़ रेंज, कीमत जानकर मजा आ जायेगा..

इस समय Electric Scooter भारतीय मार्केट में काफी तेजी से बढ़ रहा है. लंबी रेंज, हाई फीचर्स और कम कीमत वाले स्कूटर की एक बड़ी संख्या इस समय मार्केट में उपलब्ध है. इसलिए आज के लेख में हम आपको ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटरों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी रेंज तो लंबी है ही साथ ही उनकी स्पीड भी जबरदस्त है. अगर आप तेज रफ्तार के शौकीन हैं तो बिना समय गवाएं Electric Scooter के बारे में जान लें जो आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं.

Ola S1

इस लिस्ट में पहला नाम Ola S1 है. यह भारत का सबसे तेज गति वाला और सबसे ज्यादा बिकने वाला Electric Scooter है जिसकी रेंज 181 किलोमीटर है. Ola S1 की टॉप स्पीड की बात करें तो यह 116 किलोमीटर प्रति घंटे है. ये Electric Scooter देश में सबसे ज्यादा फीचर्स वाला Electric Scooter है. इसके टॉप वेरिएंट S1 Pro की एक्स शोरूम में कीमत 1.40 लाख रुपए है.

Simple One

इस लिस्ट में दूसरे सबसे तेज Electric Scooter का नाम Simple One है. कंपनी ने इस स्कूटर को ही बहुत ही लंबे इंतजार के बाद लांच किया है. इस ई-स्कूटर में 5 किलो वाट की बैटरी दी गई है जो 105 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार देने में सक्षम है. कंपनी का दावा है कि यह Electric Scooter सिर्फ 2.7 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है.

Ather 450X

तीसरे नंबर पर सबसे तेज Electric Scooter Ather का 450X है. इस स्कूटर में 7 किलो वाट की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जिसकी अधिकतम गति 90 किलोमीटर प्रति घंटे है. एक्स शोरूम में इसकी कीमत 1.28 लाख रुपए से शुरू होती है. रेंज की बात करें तो यह स्कूटर 146 किलोमीटर की रेंज देता है.

Okinava Okhi90

इस लिस्ट में अगला नाम Okinava Okhi90 का है जिसमें 3.6 किलो वाट की बैटरी एक का प्रयोग किया गया है. यह बैटरी एक बार चार्ज होने पर 160 किलोमीटर की रेंज देती है और इसकी अधिकतम गति 90 किलोमीटर प्रति घंटे है. एक्स शोरूम में Electric Scooter 1.85 लाख रुपए है. जो इस सूची का सबसे महंगा स्कूटर है.

Hero vida V1

इस लिस्ट में आखिरी नाम Hero Vida V1 का है. इसमें हाइब्रिड बैटरी का सेटअप दिया हुआ है जो कि रिमूवेबल ऑफ़ फिक्स दोनों हैं. एक बार पूरी तरह चार्ज होने पर यह 165 किलोमीटर की रेंज देता है और इसकी अधिकतम गति 80 किलोमीटर प्रति घंटा है. एक्स शोरूम में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 1.28 रुपए है.