मार्केट में Honda Activa ने मचाई तबाही, 30 दिनों में 1.3 लाख ग्राहकों ने खरीदा, जानें –

Top Selling Scooter In June 2023: होंडा एक्टिवा (Honda activa) इन दिनों टीवीएस जुपिटर (TVS Jupiter), टीवीएस एनटॉर्क (TVS ntorq), सुजुकी एक्सेस (Suzuki Access), टीवीएस आईक्यूब (TVS Iqube), ओला एस 1 (Ola S1) Electric Scooter को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली किताब अपने नाम कर लिया है. इसके अलावा होंडा एक्टिवा (Honda activa) को पिछले महीने 1 लाख 30 हजार लोगों ने खरीदा. ऐसे में कंपनी महीने दर महीने शानदार बिक्री कर रही है.

30 दिनों में 1 लाख 30 हजार लोगों ने खरीदा

पिछले महीने जून में कंपनी ने होंडा एक्टिवा को 30 दिनों में 1 लाख 30 हजार यूनिट्स की शानदार बिक्री की है. जबकि पिछले साल यानी 2022 के जून महीने में 29 फ़ीसदी बिक्री अधिक हुई थी. जहां 2022 जून में होंडा एक्टिवा को 1.84 लाख से अधिक ग्राहकों ने पसंद किया था. हालांकि इसके बावजूद माना जा रहा है कि पिछले महीने सबसे ज्यादा कंपनी ने स्कूटर की सेलिंग की है.

कोई नहीं दे पा रहा टक्कर?

होंडा एक्टिवा (Honda Activa) इंडियन मार्केट में बिक्री से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि, बाकी कंपनियों के स्कूटर के मुकाबले इसे लोग कितना पसंद कर रहे हैं. देखा जाए तो पिछले महीने टीवीएस जूपिटर को देशभर में लगभग 64252 लोगों ने खरीदा, वहीं सुजुकी एक्सेस को 39503 ग्राहकों ने खरीदा, जबकि टीवीएस एनटॉर्क को 28077 लोगों ने खरीदा और ओला S1 स्विच इलेक्ट्रिक स्कूटर को 17579 लोगों ने खरीदा इधर टीवीएस आइक्यूब इलेक्ट्रिक को 14462 लोगों ने खरीदा है.

मार्केट में होंडा एक्टिवा (Honda Activa) के दो मॉडल मौजूद

• Honda activa 6G
• Honda Activa 125

अगर आप होंडा एक्टिवा 125 (Honda activa 125) के ड्रम वैरीअंट खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ₹79806, ड्रम अलॉय वेरिएंट के लिए ₹83,474, डिस्क वेरिएंट के लिए ₹86,979 और H- Smart के लिए ₹88,979 एक्स शोरूम चुकाना होगा. वहीं होंडा एक्टिवा 6G (Honda activa 6G) मॉडल के स्टैंडर्ड वैरीअंट के लिए ₹76,233, DLX वेरिएंट के लिए ₹78,734 और H-Smart वेरिएंट के लिए 82,234 रुपए एक्स शोरूम देना होगा।