अद्भुत! डॉक्टर्स साहब सर्जरी कर रहे और मरीज मजे से मैच देखते रहे.. फिर आगे जो हुआ

डेस्क : कतर फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022आयोजित हो रहा है. फुटबॉल के इस महाकुंभ की दिवानगी फ़ैन्स के सिर चढ़ कर बोल रही है. फीफा विश्व कप 2022 का खुमार किस कदर लोगों पर छाया हुआ है इसका एक उदाहरण पोलैंड में देखने को मिला हैं. डॉक्टर्स ने एक मरीज़ की सर्जरी की और इस दौरान वो फीफा वर्ल्ड कप देख रहा था

सोशल मीडिया पर फीफा वर्ल्ड कप के सबसे बड़े फै़न की तस्वीर वायरल हो गई. इस तस्वीर में वो डॉक्टर्स से एकदम घिरा नज़र आ रहा है. मरीज़ के शरीर पर चाकू और अन्य मेडिकल उपकरण भी चल रहे हैं और उसकी नज़रें टीवी पर चल रहे फीफा फुटबॉल मैच पर टिकी है. 28 नवंबर को @notesfrompoland नामक Twitterपेज ने ये तस्वीर शेयर की.

कैप्शन में @notesfrompoland ने ये लिखा, ‘Spinal Anesthesia के प्रभाव में पोलैंड का एक शख्स की सर्जरी हुई है और इस दौरान वो फीफा का वर्ल्ड कप देखता रहा. यह तस्वीर उस अस्पताल ने साझा की है जहां मरीज़ का इलाज चल रहा था.’

Spinal Anesthesia बीमारी से मरीज़ के कमर के नीचे का भाग एकदम सुन्न हो जाता है लेकिन वो बेहोश नहीं होता. Daily Mail की एक रिपोर्ट के अनुसार, पोलैंड के शहर Kielce में इस शख्स की सर्जरी हुई हैं. गुमनाम मरीज़ ने अपने डॉक्टर्स से यह पूछा कि क्या वो Wales और Iran के बीच फुटबॉल का मैच देख सकता है? डॉक्टर्स ने मरीज़ के कहने पर ऑपरेशन थियेटर में ही एक बड़े से टीवी की व्यवस्था भी कर दी. इस मैच में Iran ने Wales को 2-0 से हरा दिया था।