मुस्लिम समुदाय की महिलाओं ने जलाया हिजाब और कैमरे पर आकर काटे अपने बाल, बोली कुप्रथा से तंग आ गई

डेस्क : 22 साल की महसा अमिनी की मौत पर ईरान में बवाल मचा हुआ है. महिलाएं सड़कों पर बड़ी संख्या में युवती की मौत के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं. देश के सख्त ‘ड्रेस कोड’ के खिलाफ वह अलग-अलग तरह से प्रोटेस्ट कर रही हैं. कुछ दिनों पहले महसा अमिनी को पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया था. पुलिस ने आरोप लगाया था कि देश के ‘ड्रेस कोड’ कानून का उन्होंने उल्लंघन किया था, इसलिए उन्हें हिरासत में लिया गया। लेकिन पुलिस कस्टडी में जाने के 3-4 दिनों के बाद ही युवती की मौत हो गई. पुलिस पर लगातार अमिनी की मौत के बाद से यह आरोप लग रहे हैं कि उसने युवती को टॉर्चर किया, जिस वजह से उनकी मौत गई. हालांकि पुलिस का कहना है कि महसा को हार्ट अटैक आया था.

पूरे तेहरान को महसा अमिनी की मौत ने सड़क पर उतरने को मजबूर कर दिया है. महिलाएं बड़ी संख्या में देश के ‘ड्रेस कोड’ कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं. दरअसल, ईरान में सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के लिए सिर ढकना यानी हिजाब पहनना जरूरी है. अगर ऐसा नहीं करतीं हैं तो वह कानून के तहत सजा के दायरे में आती हैं. देश के इसी नियम का उल्लंघन महसा अमिनी ने किया था. उन्होंने हिजाब नहीं पहना हुआ था और इसके बाद उन्हें तेहरान की मोरेलिटी पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. लेकिन कुछ ही दिनों बाद उनकी संदिग्ध परिस्थिती में हुई मौत ने सवालों की झड़ियां लगा दीं.

अपने ट्वीटर अकाउंट पर ईरान की एक जर्नलिस्ट और एक्टिविस्ट मसीह अलीनेजाद ने महिला द्वारा बाल काटते हुए एक वीडियो शेयर किया और लिखा, ‘ईरान की महिलाएं हिजाब पुलिस द्वारा महसा अमिनी की हत्या के विरोध में अपने बाल काटकर और हिजाब जलाकर अपना गुस्सा दिखा रही हैं.’ आगे उन्होंने लिखा, ‘अगर लड़कियां 7 साल की उम्र से अपने बालों को नहीं ढकेंगी तो स्कूल नहीं जा सकेंगी और नौकरी भी उन्हें नहीं मिल सकेंगी. इस लैंगिक भेदभाव से हम तंग आ चुके हैं.’

सोशल मीडिया पर प्रदर्शनकारी महिलाओं का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हिजाब को उतारकर वह हवा में लहराती नजर आ रही हैं. महिलाओं में अमिनी की मौत से खासा रोष है. देश से ड्रेस कोड के इस सख्त कानून के अस्तित्व को वह खत्म करना चाहती हैं. लोग महसा को इंसाफ दिलाने के लिए सड़कों पर मौजूद हैं और लगातार ‘तनाशाह मुर्दाबाद’ के नारे लगा रहे हैं.