16 साल पहले निकाले गए दिल का म्यूजियम में प्रदर्शन, देखकर हैरान हुई महिला

16 साल पहले एक महिला का ऑपरेशन कर हार्ट की सर्जरी की गई थी,उसी महिला को अब म्यूजियम में अपना वही दिल जब देखने के लिए लाया गया तो वो भावुक होने के साथ उत्साहित और खुश भी नजर आई। दरअसल यह कदम लोगों को अंगदान के लिए प्रेरित करने के लिए उठाया गया है, यह पूरा वाकया लंदन का है।महिला का नाम है जेनिफर सटन और इनकी उम्र है 38 वर्ष।

16 साल पहले जेनिफर गंभीर दिल की बीमारी से जूझ रही थी। डॉक्टरों ने उन्हें साफ कह दिया था कि अगर उन्होंने ऑपरेशन नहीं करवाया तो उनकी मौत हो सकती है। उन्हें चलने फिरने में भी काफी परेशानी हुआ करती थी और वो बहुत जल्दी थक जाती थी। इसके बाद उन्होंने दिल का ऑपरेशन करवाया, हालांकि वह दिल का ऑपरेशन करवाने में हिचक रही थी क्योंकि कुछ इसी तरह के ऑपरेशन में उनकी मां की मृत्यु हो गई थी। लेकिन गनीमत रही कि उनका ऑपरेशन सक्सेसफुल हुआ और आज वह एक एक्टिव और बेहतरीन जिंदगी जी रही हैं

जेनिफर 16 साल बाद अपने दिल को संग्रहालय में देखकर काफी अचंभ‍ित और खुश द‍िखी. इस दौरान जेनिफर ने उम्मीद जताई कि यह अंग दान को बढ़ावा देने में मदद करेगा. ये दिल हंटरियन म्यूजियम में रखा गया है.म्यूजियम से लौटने के बाद ब्रिटिश महिला ने बताया, “यह बिल्कुल अविश्वनीय था. मुझे अंदर जाते वक्त विश्वास नहीं हो रहा था कि मैं वास्तव में उस चीज को देखने के लिए जा रही हूं, जो कभी मेरे दिल के अंदर हुआ करता था.”जेनिफर रिस्ट्रिक्टिव कार्डियोमायोपैथी नाम की बीमारी से जूझ रही थीं. (Restrictive cardiomyopathy) इसके कारण हार्ट मसल्स के काम करने के तरीके में बदलाव आ जाता है। इस कारण से हार्ट में खून सही तरीके से नहीं पहुंच पाता है और हार्ट कुछ सिकुड़ भी जाता है। रिस्ट्रिक्टिव कार्डियोमायोपैथी (Restrictive cardiomyopathy) में इन दोनों समस्याओं का सामना करना पड़ता है।