ये है दुनिया का एकलौता Airport- जो हिंदू देवता को समर्पित लेकिन भारत में नहीं है….

Airport: आजकल हर कोई चाहता है कि उसका समय बचे और समय बचाने के लिए लोग लंबे सफर के लिए हवाई जहाज का विकल्प चुनते हैं. हालांकि यह ऑप्शन लोगों के लिए काफी फायदेमंद भी होता है और सबसे बड़ी बात उनके सही समय पर उन्हें पहुंचने में मदद करता है.

आज हर रोज एक एयरपोर्ट से दूसरे एयरपोर्ट तक हजारों की संख्या में लोग सफर करते हैं. ऐसे में एयरपोर्ट को खूबसूरत यानी पेड़, पौधे, फूल और अलग-अलग डिजाइन उसे तैयार किया जाता है. जो उस एयरपोर्ट की सुंदरता को बढ़ाते हैं.

अलग-अलग जगहों पर लोग कम समय में पहुंचते हैं

आज देश-विदेश में यात्रा करने के लिए यह एक सबसे सरल साधन बन चुका है. जहां से भारी संख्या में लोग देश-विदेश का सफर करते हैं. Airport बन जाने से लोगों के समय का काफी बचा हुआ है हाला की ट्रेन की तुलना में अधिक पैसा खर्च होता है लेकिन समय की काफी बचत होती है.

वही रेलवे का अपना रूल है तो एयरपोर्ट का अपना रूल है. हालांकि एयरपोर्ट को कुछ इस तरीके से डिजाइन किया जाता है जिसे देखते ही लोग उसकी ओर आकर्षित हो जाते है.

इस एयरपोर्ट पर बने हैं हिंदू देवी देवताओं के मूर्तियां

दरअसल, भारत के हर हिस्सों में हिंदू देवी देवताओं की मूर्तियां लगाई गई हैं। वैसे आज india में कई धर्मस्थल है जो देखने में इतना खूबसूरत हैं की मन करता है बैठकर देखते ही रहे लेकिन जरा सोचिए अगर विदेश में इंडियन देवी देवताओं की प्रतिमाओं को किसी एयरपोर्ट पर लगाया गया हो तो।

दरसअल, ये इंटरनेशनल एयरपोर्ट भारत में नहीं बल्कि थाईलैंड में है। थाईलैंड के इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट को देखकर आपको ऐसा लगेगा जैसे की आप भारत में हैं और किसी मंदिर में आए हुए हैं। जो देखने काफी खूबसूरत है और इस एयरपोर्ट में भगवान विष्णु की कई सारी बड़ी बड़ी तस्वीरें व मूर्ति लगाई गई हैं।