Babar Azam: कभी जूतों के लिए तरसे, खाने के लिए नहीं थे पैसे, पिता ने सुनाई गरीबी की दास्तां तो रो पड़े Babar..

Babar Azam: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम विश्व स्तर के बल्लेबाज है 2022 में उन्हें वन डे क्रिकेटर ऑफ द ईयर और बेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब भी मिला. बाबर आज़म की तुलना विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों से होती है. हाल के कुछ सालों में बाबर आजम जैसा बल्लेबाज पाकिस्तान ने नही देखा हैं. बाबर आज़म लगातार अच्छे प्रदर्शन से अपनी टीम को जिताते जा रहे हैं।

संघर्ष था इस सफर में: बाबर आजम के इस सफर में कामयाबी इतनी आसानी से नही मिली बाबर आजम ने इस मुकाम को बड़े ही संघर्ष पूर्वक पाया है. बाबर आजम के पिता की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी कि वह बाबा आजम को क्रिकेट की कोई अच्छी सुविधा प्रदान कर सकें बाबा आजमगढ़ एक समय ऐसा भी देखा है

कि उनके पास खाने को भी किल्लत रहती थी, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बाबर आजम के पिता अपने पुराने दिन को याद करके भावुक हो जाते हैं और कहते है कि एक समय में हम दोनों एक दूसरे ये झूठ बोलते थे कि हमनें खाना खा लिया हैं।