Right To Property : पत्नी के पैसों पर पति का कितना अधिकार? यहां जानें- क्या है कानून
16 August 2024 BY: SUMAN SAURAV
हमारे देश में दहेज प्रथा काफी लंबे समय से चलती आ रही है, लेकिन जब से कानून इस मुद्दे पर कठोर हुआ है तब से ही दहेज प्रथा पर थोड़ी बहुत कमी आई है.
लेकिन फिर भी मां-बाप उपहार के तौर पर अपनी बेटी को कई सारे गिफ्ट देते हैं एक तरह से देखा जाए तो वह भी दहेज ही कहलाता है.
लेकिन क्या आपको पता है की मां-बाप के द्वारा दिया गया सारा धन और सारा दहेज इन सभी पर केवल बेटी यानी सिर्फ लड़की का ही हक होगा.
सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने स्त्रीधन पर एक बहुत बड़ा फैसला सुनाया है इस फैसले को सुनने के बाद कई ऐसे लोग होंगे जो फैसले का विरोध करेंगे .
सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने आदेश सुनाते हुए कहा कि स्त्री धन पर केवल उसी स्त्री का हक होगा जिसका वह धन है.
सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने अपने आदेश में यह भी बताया कि यदि पति किसी मजबूरी में है और उसे स्त्री धन की आवश्यकता पड़ती है तो वह अपनी पत्नी से उसे धन को मांग सकता है.
लेकिन अगर पत्नी ने उसे धन को देने से मना कर दिया तो पति इसका विरोध नहीं कर सकता, और यदि पत्नी ने अपना धन पति को दे दिया है तो पति को अपना काम पूरा करने के बाद स्त्री का वह धन वापस लौटना होगा।