साल 2021 में रिलीज हुई ये कोरियन सीरीज उस साल की सबसे पॉपुलर सीरीज में से एक थी. (Squid Game) 111 मिलियन दर्शक के साथ सबसे ज्यादा बार देखी जाने वाली (Netflix Series) बन गई थी.

BY KUMARI MILI

(Netflix) के सबसे पॉपुलर सीरीज में से एक ‘स्क्विड गेम‘ (Squid Game) को लेकर शुरू से ही बहुत हाइप था. ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई और उसके बाद इसने रिकॉर्डतोड़ व्यूअरशिप हासिल की. 

यह एक कोरियन सस्पेंस थ्रिलर सीरीज है लेकिन इसने दुनिया के हर देश में टॉप 10 सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज की लिस्ट में जगह बनाई.

 इस शो के अगले सीजन से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है. नेटफ्लिक्स के को-सीईओ ने Ted Sarandos के एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की पुष्टि की है कि इसके दूसरे सीजन की तैयारी शुरू हो गई है. 

 इस शो के डायरेक्टर ह्वांग डांग ह्युक ने AP से बातचीत के दौरान बताया कि इस शो को लेकर दर्शकों ने इतना प्यार दिया कि  इसके दूसरे सीजन को लाने के अलावा अब कोई विकल्प नहीं है.

 इस शो ने कई अवॉर्ड फंक्शन में भी धूम मचाई है. इसको कई कैटेगरी में अवॉर्ड भी मिले हैं. हालही में खत्म हुई गोल्डन ग्लोब में भी इस शो का बोलबाला रहा था.

 स्क्विड गेम 111 मिलियन दर्शक के साथ सबसे ज्यादा बॉलर देखी जाने वाली नेटफ्लिक्स सीरीज बन गई थी. ये सीरीज उन सभी 94 देशों में टॉप 10 में थी जहां नेटफ्लिक्स की पहुंच है.

for more stories

or visit