New Year Celebration : ट्रीट्स Ideas New Year Celebration : ट्रीट्स Ideas

न्यू ईयर के आने में कुछ ही दिन बचे हैं और इस मौके पर हाउस पार्टी होस्ट करना तो बनता है. अगर हाउस पार्टी में टेस्टी स्नैक्स शामिल कर लिए जाए तो ये मोमेंट और भी खास हो जाता है. चलिए बनाते हैं यह टेस्टी स्नैक्स ।

BY KUMARI MILI

.फ्रेंच फ्राईस: किसी भी स्पेशल ओकेशन में ये स्टार्टर की भूमिका निभाते हैं और ऐसा कैसे हो सकता है कि ये आपकी हाउस पार्टी का हिस्सा न हो. बच्चे ही क्या बड़े भी इसे काफी पसंद करते हैं।

मोजेरेला चीज़ स्टिक्स: मेहमानों को कुछ नया खिलाए, आप मोजरेला चीज़ स्टिक्स को सेलेक्ट कर सकते हैं. इसे कोल्ड ड्रिंक के साथ सर्व करना बेस्ट रहता है।

.नाचोज़ की भेल: नाचोस की भेल के लिए आपको नाचोज़, प्याज, हरी मिर्च, टमाटर और नींबू की जरूरत पड़ेगी. ये ईजी टू मेक हैं और इसका टेस्ट भी काफी शानदार होता है।

पनीर बॉल्स: इन्हें बनाना काफी आसान है और यह आपके सभी मेहमानों को काफ़ी पसंद आएगा, यह खाने में काफ़ी टेस्टी और मजेदार होता हैं। आप केचअप के साथ इसे एंजॉय कर सकते हैं।

वेजी स्टिक्स: कच्ची और पक्की हुई सब्जियां इसमें शामिल हैं जैसे गाजर, शिमला मिर्च, टमाटर और खीरा आदि. इसमें फाइबर के साथ कई अन्य पोषक तत्व होते हैं।

व्हाइट सॉस पास्ता - जैसा जिसका नाम वैसा ही इसका लाज़वाब स्वाद , गाढ़ी व्हाइट सॉस में डूबी हुई पास्ता उपर से ओरिगेनो सवाद बदल कर रख देखता हैं।

फ्रूट कस्टर्ड - न्यू ईयर पे कुछ मीठा ना हो ऐसा पॉसिबल ही नहीं, कस्टर्ड किसे पसंद नहीं होता बच्चे बूढ़े सभी इसे शौक से खाते हैं , कम मीठा और फुल ऑफ़ फ्रूट्स स्वीट को टेस्टीबना देता हैं।