स्वेटर पहनकर सोने के नुकसान स्वेटर पहनकर सोने के नुकसान

सर्दियों में बचने के लिए हम ऊनी कपड़े का सहारा लेते है। कुछ लोग शरीर को गरम रखने के लिए रात मैं ऊनी कपड़े पहन कर सो जाते हैं क्या आपको पता हैं इससे होने नुकसानों के बारे मैं।

BY KUMARIMILI

रात में ऊनी कपड़े पहन कर सोने से एक्जिमा स्किन में ज्यादा ड्राई होने का खतरा होता हैं, जिससे स्किन मैं खुजली की समस्या इंसान को परेशान कर सकती हैं।

स्किन प्रॉब्लम - पतली स्किन और सेंसेटिव स्किन वाले लोग अगर गरम कपड़े पहन कर सोते हैं तो ऐसे मैं शरीर की नमी चली जाती हैं जिससे स्किन प्रॉब्लम बढ़ते हैं।

पैर में चाले - लोगो सर्दियों में ऊनी मोज़े पहन कर सोते हैं ,ऊनी मोजे  में मौजूद थर्मल इंसुलेशन  पसीने को अच्छी तरह से सोख नही पता और पैरो में बैक्टीरिया होकर चाले हो जाते हैं।

बेचैनी और घबराहट - सर्दियों मैं गरम कपड़े पहन कर सोने से बेचनी और घबराहट होने जैसे शिकायत आती हैं, इसके अलावा शरीर में ब्लड प्रेशर भी लो हो जाता है।

हार्ट प्रॉब्लम - ऊनी कपड़े के फाइबर सूती कपड़े के फाइबर मोटे होते हैं, ऐसे में रात को ऊनी कपड़े पहन कर सोने से शरीर की गर्मी लॉक हो जाती हैं, जिससे हृदय रोग जैसी समस्याओं  का सामना करना पड़ सकता हैं।

खुजली - सर्दियों में  गरम कपड़े पहन कर सोने से  हमारी रूखी स्किन में  ऊन के रुई चिपक जाती हैं और खिंचाव होता है जिससे खुजली जैसे स्किन प्रॉब्लम होती हैं।