“ विवाह ”राजश्री प्रॉडक्शन्स की यह फिल्म एक फैमिली ड्रामा थी, जिसमें लीड जोड़ी की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था। फिल्म में अनुपम खेर और आलोक नाथ ने अपनी ऐक्टिंग से फिल्म में चार चांद लगा दिए थे।

BY KUMARI MILI

विवाह फिल्म में एक ऐसा किरदार था, जो सबके दिलों में बस गया था। यह था छोटी का किरदार। छोटी फिल्म में अमृता राव की छोटी बहन बनी थी, जिसका नाम रजनी था। 

विवाह' में छोटी का यह किरदार ऐक्ट्रेस अमृता प्रकाश (Amrita Prakash) ने निभाया था। वही अमृता प्रकाश जिन्होंने एक कार्टून शो के जरिए अपने 'मिस इंडिया' किरदार को हिट बना दिया था।

 अमृता प्रकाश फिल्म में भले ही सांवली-सलोनी और एकदम देहाती लुक में दिखी हों, पर असल जिंदगी में वह बेहद ग्लैमरस और खूबसूरत हैं। अमृता प्रकाश ने मात्र 4 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी।

 अमृता की करियर शुरुआत विज्ञापनों से हुई। एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अमृता प्रकाश ने करीब 50 बड़े विज्ञापनों में काम किया। जब 9 साल की हुईं तो अमृता प्रकाश ने टीवी की दुनिया में कदम रखे।

अमृता प्रकाश ने कुछ टीवी शोज में ऐक्टिंग करने के अलावा होस्टिंग भी की। उन्होंने ऐक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे के साथ 2 साल तक शो 'क्या मस्ती क्या धूम' भी होस्ट किया।

अमृता प्रकाश ने साउथ की भी कुछेक फिल्में कीं, उन्हें राजश्री की फिल्म 'विवाह' मिली। अमृता प्रकाश ने एक इंटरव्यू में बताया था कि यह फ़िल्म में निभाए छोटी के किरदार ने उनके करियर की कायापलट ही कर दी।