एक्ट्रेस अदा शर्मा इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. उनकी फिल्म 'द केरल स्टोरी' को लेकर काफी विवाद हो रहा है.

Suman Saurabh

बॉलीवुड से लेकर कन्नड़ और तलुगू फिल्मों में अदा शर्मा अपनी एक्टिंग और खूबसूरती को लेकर छाई रहती है. उनकी एक अदा पर लाखों दिल फिदा हो जाते हैं.

- INSTAGRAM

अदा शर्मा बेहद ग्लैमरस हैं और सोशल मीडिया पर अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. 

- INSTAGRAM

बचपन से ही एक्टिंग का शौक रखने वाली अदा शर्मा की स्कूलिंग मुंबई से हुई है. 11 मई 1989 को तमिल ब्राह्मण परिवार में अदा शर्मा का जन्म हुआ.

- INSTAGRAM

अदा के पिता एसएल शर्मा मर्चेंट नेवी में काम करते हैं और मां एक प्रोफेशनल क्लासिकल डांसर हैं. अदा खुद कथक डांस में एक्सपर्ट हैं.

- Instagram

अदा शर्मा ने विक्रम भट्ट की फिल्म 1920 से बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था. 

- INSTAGRAM

बॉलीवुड में सफलता नहीं मिलने के बाद अदा शर्मा ने तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों का रुख किया. 

- INSTAGRAM

पिछले काफी समय से अदा साउथ की फिल्मों में दिख रही हैं. इसके बाद एक और हॉरर फिल्म ‘फिर’ में एक्टिंग की. 

- INSTAGRAM

सोशल मीडिया पर अदा अपने हुस्न का जलवा दिखाती रहती हैं. अदा काफी ग्लैमरस एक्ट्रेस हैं. 

- INSTAGRAM

अदा अपने गोरे रंग की वजह से भी काफी ट्रोल होती हैं. अदा के चेहरे पर काफी मासूमियत नज़र आती है. सोशल मीडिया पर उनके 7.2 मिलियन फॉलोवर्स हैं.

- INSTAGRAM

- INSTAGRAM

for more stories