OTT Releases This Week : OTT प्लेटफॉर्म पर हर हफ्ते किसी न किसी जॉनर की वेबसिरिज रिलीज हो रही है जो दर्शकों को बेहतर कंटेट प्रदान कर रही है। इस हफ्ते OTT प्लेटफार्म पर थ्रिलर का डबल डोज मिलने वाला हैं। इन हफ्ते OTT प्लेटफॉर्म पर कुछ ऐसी वेबसिरिज रिलीज होने वाली है जो कि थ्रिलर सस्पेंस वाली होंगी।
One Piece: वेबसिरिज One Piece 31 अगस्त को OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज होगी। इसे अब एक लाइव एक्शन सीरीज में तब्दील किया गया है। Anime फैंस इस सीरीज के लिए काफी उत्साहित हैं।
The Freelancer: भव धुलिया के निर्देशन में बनी इस वेबसिरिज में आपको Anupam Kher, mohit Raina, जैसे बड़े सितारे आपको देखने को मिलेंगे। इस वेबसिरिज कि कहानी एक रेस्क्यू ऑपरेशन की है। सीरिया में एक लड़की को बंधक बनाकर आतंकवादियों ने रखा था। इसे आप Disney Pluse Hotstar पर आप देख सकते हैं।
The Wheel Of Time Season 2: The Wheel Of Time Season 2 का इंतजार अब खत्म होने वाला है। यह रॉबर्ट जॉर्डन के उपन्यास पर आधारित है। यह एक ऐसे लड़के की कहानी है जिसके पास असीम शक्तियां हैं।
Scam 2003 The Telgi Story: निर्देशक तुषार हीरानंदानी के साथ हंसल मेहता एक वेबसिरिज लेकर आ रहे है। जिसे देखने के लिए लोग बेताब दिख रहे हैं। यह सीरीज अब्दुल करीम तेलगी के scam के ऊपर बनी हुई है। इसे आप Soni Liv पर देख सकते है। इस वेबसिरिज में यह दिखाया गया है कि किस तरह से तेलगी ने हजारों करोड़ का स्टाम्प घोटाला किया।
SPY OPS : यह वेबसिरिज एक जासूसी मिशन पर आधारित है। यह सीरीज MI6 से लेकर CIA तक के खुफिया अधिकारी और गुप्त एजेंट के द्वारा किये गए मिशन, शीत युद्ध, तख्तापलट की अंदरूनी कहानी है।
Friday Night Plan : Netflix पर प्रसारित होने वाली वेबसिरिज Friday Night Plan में Juhi Chawala और IRFAAN के बेटे Babil भी मुख्य किरदार में दिखेंगे।