Netflix Top 5 Web Series: OTT प्लेटफॉर्म पर हर हफ्ते वेबसिरिज की झड़ी लगी होती है। हर हफ्ते Netflix पर अलग अलग जॉनर की वेबसिरिज और फिल्में रिलीज होती है। इस बार भी इस हफ्ते OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर कई धांसू वेबसिरिज रिलीज हुई है तो आइए आपको बताते है कि आखिर कौन कौन सी वेबसिरिज है जिसके देखकर आप ये वीकेंड मज़ेदार बना सकते है।
Guns & Gulaabs: इसी हफ्ते 18 अगस्त को OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर Guns & Gulaabs रिलीज हुई। यह फ़िल्म Gangs OF Wasepur जैसे जॉनर पर बनी है। इस वेबसिरिज को IMDB ने 8.2 की रेटिंग दी है। इसमें Rajkumar Rao, Dulquer Salman, Gulshan Devaiah, Adarsh Gaurav, Goutam Sharma, Gaurav Sharma,Shreya Dhanawat, T.J. Bhanu जैसे कलाकार शामिल है। Guns & Gulaabs को राज और डीके के द्वारा बनाया गया हैं।
Mask Girl: Mask Girl एक कोरियन थ्रिलर वेबसिरिज है। यह कोरियन वेबसिरिज थ्रिलर सब्जेक्ट पर बेस्ड है। Netflix पर यह वेबसिरिज 18 अगस्त को रिलीज हुई है। इस सीरीज में मुख्य किरदार निभाने वाली अभिनेत्री अपने फेशियक लुक को लेकर बेहद रिजर्व रहती है। अपना काम खत्म करने के बाद ये Mask लगा लेती है और अपने फैन्स से इसी अंदाज में मिलती है।
AP Dhillon: First Of A Kind 18 अगस्त को ही OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर इंडो कैनेडियन रैप सिंगर Dhillon की पूरी जर्नी पर बेस्ड है रिलीज हो गयी। Dhillon के फैन्स के लिए यह बेहद खुशी का मौका है।
The Chosen one: यह वेबसिरिज 16 अगस्त को Netflix पर रिलीज हुई। The Chosen one एक ऐसे 12 साल के लड़के की कहानी है जिसके पास अलौकिक शक्तियों का भंडार होता है।
Depp Vs Heard: हॉलीवुड सुपरस्टार Jhony Depp और उनके बीबी Heard के रिलेशनशिप पर बनी वेबसिरिज Depp Vs Heard 16 अगस्त को रिलीज हुई। यह वेबसिरिज कुल 3 पार्ट में रिलीज होगी