Kohra Review : लोगों का दिल जीत रही थ्रीलर कहानी, OTT पर जरूर देखे बरुन सोबती की ये सीरीज 

Kohra Review : सस्पेंस और थ्रीलर वेब सीरीज के शौकीन लोगों के लिए एक और अच्छी वेब सीरीज उनकी लिस्ट में शामिल होने वाली है। जी हां बरुन सोबती की नई वेब सीरीज कोहरा ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। अब ये सीरीज कैसी है, ये तो इसके रिव्यू को जानने के बाद ही आप जान सकते हैं। 

कहानी  सीरीज में बरुन सोबती और सविंदरपाल विक्की पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं। तो इसकी कहानी पंजाब के एक छोटे गांव की है, जहां शादी से एक दिन पहले ही एक एनआरआई लड़के का मर्डर हो जाता है, और इसके अलावा इस लड़के के यूएस से आया दोस्त लिअम भी लापता रहता है।

इस हादसे की खबर यूएस तक जा पहुंचती है, जिससे पुलिस पर केस सॉल्व करने का दवाब बढ़ जाता है, ऐसे में सविंदरपाल विक्की और बरुन सोबती इस केस को हेंडल करते हैं, जहां उन्हे एक एक कार कई चौंका देने वाली बाते पता चलती है। 

रणदीप झा के निर्देशन में बनी ये सीरीज आखिर तक लोगों को बांधे रखती है। हर किरदार की कहानी को इस सीरीज में बखूबी दिखाया गया है। रणदीप झा ने काफी हद तक इस सीरीज को रियल टच देने की कोशिश की है। जिसमे वे कामयाब भी रहे हैं। बिना किसी मिर्च मसाले के इस सीरीज को बेहतरीन बनाने में जरा भी कसर नहीं छोड़ी गई है। 

एक्टिंग  सीरीज में कलाकारों की बात करे तो इसमे बरुन सोबती यहां गरूंडी का किरदार निभा रहे हैं। जो की पुलिस अधिकारी का रोल अदा कर रहे हैं। इस सीरीज में बरुन की एक्टिंग देख अप भी उनके फैन हो जाएंगे । बरुन ने इस सीरीज में बहुत ही खूबसूरती से अपने किरदार को निभाया है।

बरुन के अलावा  सविंदरपाल विक्की का बलबीर सिंह का किरदार भी काफी खास रहा हैं। अगर साथी कलाकारों की बात करे तो, मनीष चौधरी, हरलीन सेठी, वरूण बडोला ने भी अपने किरदारों को पूरी तरह से न्याय दिया है।  

क्यों देखे  इस सीरीज में एक मर्डर मिस्ट्री को सॉल्व करते हुए दिखाया गया हैं, लेकी जिस तरह से ये सीरीज आगे बढ़ती है, यहां दर्शकों का दिल और भी ज्यादा इस सीरीज को पूरा देखने को बेताब होता चला जाता है। इस दिलचस्प कहानी के लिए और कलाकारों की दमदार एक्टिंग के लिए ये सीरीज जरूर देख सकते हैं।