Family Web Series:  फैमिली के साथ बैठकर वीकेंड करना है इंजॉय तो OTT पर देखें ये 5 बेस्ट Web Series

Family Web Series:  आज कल लोग हॉल में जाकर मूवी देखने की बजाय घर पर बैठ सिरीज देखना ज्यादा पसंद करते है। इन दिनों सिरीज देखने का बड़ा क्रेज है। बाहर जाने की बजाय अब लोग घर पर बैठकर कोई ना कोई सीरीज देखते है। सीरीज ने कई सितारों को रातों-रात स्टार बना दिया।

सीरीज के बदौलत वे एक जाना-माना नाम बन गए। मगर ओटीटी OTT प्लेटफॉर्म की सीरीज प्रायः फैमिली के साथ देखने के लिए सही नहीं होती। लेकिन कुछ ऐसी सीरीज भी है जिन्हें आप फैमिली के साथ देख सकते हैं। यदि आप भी वीकेंड पर अपने परिवार वालों के साथ कोई सीरीज एंजॉय करना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए कुछ बेहतरीन सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं। तो चलिए देखते हैं कौन-कौन सी सीरीज है इस लिस्ट का हिस्सा। जिसे आप फैमली के साथ देख कर सकते है अपना वीकेंड एंजॉय।

पंचायत

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है सीरीज पंचायत का। यह एक बेहतरीन सीरीज है। जो आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देखने को मिल जाएगी। इस सीरीज में नीना गुप्ता, रघुवीर यादव और जितेंद्र कुमार जैसे दिग्गज कलाकार है। यह सिरीज़ कॉमेडी, ड्रामा, मसाला से भरपूर है। यदि फैमिली के साथ आपको कोई सीरीज देखनी हो तो पंचायत आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है।

ये मेरी फैमली / Yeh Meri Family

Yeh Meri Family : यह मेरी फैमिली वेब सीरीज भी आप अपने परिवार वालों के साथ देख सकते हैं। यह फैमिली के साथ देखने के लिए एक बेहतरीन वेब सीरीज है। यह सीरीज आपको टीवीएफ प्ले, नेटफ्लिक्स और यूट्यूब पर मिल जाएगी। यह सीरीज 90 के दशक पर आधारित है। 90 के दशक के बच्चे इस सिरीज़ को देख काफी रिलेट कर पाएंगे।

होम

आपको बता दे कि होम वेब सीरीज भी फैमिली के साथ देखने के लिए एक अच्छा ऑप्शन है। यह वेब सीरीज इमोशन और प्यार से भरपूर है। इस फिल्म में परिवार और पड़ोसियों की कहानी दिखाई गई है। यह सीरीज अल्ट बालाजी पर मौजूद है। आप इस वेबसरीज को जरुर देखें।

गुल्लक

इस लिस्ट में अगला नाम आता है वेब सीरीज गुल्लक का। आपको बता दे की सीरीज गुल्लक एक बेहतरीन फैमिली ड्रामा है। इस सीरीज में मिडिल क्लास परिवार की हर छोटी से बड़ी बात को बड़ी खूबसूरती से दर्शाया गया है। मध्यमवर्गीय परिवार इस सिरीज़ से काफी रिलेट कर पाएंगे। आपको बता दे कि यह वेब सीरीज सोनी लाइव पर मौजूद है।

द आम आदमी फैमिली

अगर आप अपने परिवार के साथ कुछ अच्छा कंटेंट देखना चाहते हैं तो दी आम आदमी फैमिली आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इस सीरीज में भी मध्यम वर्ग की परिवार की हर छोटी से बड़ी बात को काफी खूबसूरती से दर्शाया गया है। इस सीरीज में आप माध्यम वर्गीय परिवार के स्ट्रगल, छोटी-छोटी बात में बड़ी खुशी ढूंढने कि उनकी आदत को भी बड़ी सरलता से दर्शाया गया है। आप इस सीरीज को खूब एंजॉय करेंगे। यह सिरीज़ यूट्यूब पर मौजूद है।