अंतिम सांसें ले रही माता को देखने रोज़ अस्पताल की खिड़की पर चढ़ जाता बेटा

डेस्क : कोरोना वायरस के कारण बहुत सारे लोगों ने अपनी जान गवा दी. कई लोग इस बीमारी से जूझ भी रहे है। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसे बेटे की कहानी खूब तेजी से वायरल हो रही है जिसकी मां कोरोना की वजह से इस दुनिया को अलविदा कह चुकी है। यह मामला फिलिस्तीनी का है जहां पर उसकी मां का ICU में इलाज चल रहा था.

कोरोना की वजह से आखरी सांस ले रही अपनी मां की अंतिम झलक पाने के लिए यह लड़का अस्पताल की दीवार पर चढ़कर खिड़की पर बैठा रहता था.30 साल का इनका बेटा हर रोज रात को उनके कमरे की खिड़की के बाहर चढकर उन्हें देखा करता था इस मां बेटे की कहानी सुनकर कोई भी भावुक हो जाएगा. 73 साल की Rasmi Suwaiti को कोविड-19 की वजह से आइसोलेशन में रखा हुआ था और उनका इलाज भी चल रहा था. उनका बेटा Jihad Al Suwaiti हर रोज रात को हॉस्पिटल के बाहर की दीवार से चढ़कर खिड़की में जाकर बैठ जाता था और मां को निहारता रहता था, गुरुवार की शाम को बेटा खिड़की पर चढ़ा और उसके कुछ देर बाद मां का निधन हो गया।

United Nations के मोहम्मद सफा ने अस्पताल की खिड़की पर चढ़े इस बेटे की फोटो को ट्विटर पर शेयर किया तो यह फोटो देखते ही देखते खूब तेजी से वायरल हो गया. अभी तक इस ट्वीट को 1.69 लोग लाइक कर चुके हैं, इसे 64 हजार से ज्यादा बार रिट्वीट भी किया जा चुका है, जबकि इस पर 914 से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं. मिली जानकारी के अनुसार जब Jihad कि मा कोरोना संक्रमित हुई तो वे ल्यूकेमियां से पीड़ित थी उनका 5 दिनों तक इलाज चला लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका, गुरुवार की रात उन्होंने अंतिम सांस ली थी। jihad ने लोकल मीडिया से कहा- “मैं मां को उनके अंतिम पलों में बस निहारता रह गया मैं कुछ नहीं कर पाया.” हर कोई भावुक हो गया जिस किसी ने भी यह फोटो देखा. एक यूजर ने लिखा है- कितना प्यारा बेटा उसे देख मेरी आंखें भर आई. ऐसे ही बहुत सारे कमैंट्स इनके ट्वीट पर लोगों ने किया है।