India Railway Station : ये हैं भारत के अजीबोगरीब रेलवे स्टेशन, नाम सुनकर हँस-हँस कर हो जायेंगे लोटपोट

India Railway Station : यह तो आप सभी को पता ही होगा की भारतीय रेलवे भारत की लाइफ लाइन है. गरीब,मध्यमवर्गीय से लेकर अमीर सभी भारतीय रेलवे में सफर करते हैं. भारतीय रेलवे भारत के कोने-कोने में फैला है. अभी के समय में भारतीय रेलवे का नेटवर्क इतना बड़ा हो चुका है कि भारतीय रेलवे दुनिया के चौथे सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क में शुमार है. आज हम आपको भारतीय रेलवे से जुड़ी हुई बहुत ही रोचक जानकारी देने जा रहे हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में.

जब आप रेल से यात्रा करते होंगे तब आप अलग-अलग स्टेशनों पर रुकते होंगे. कभी-कभी आप उन स्टेशनों पर भी रुकते होंगे, जिनके नाम पढ़कर आप आश्चर्यचकित हो जाते होंगे. आज हम आपको कुछ ऐसे ही रेलवे स्टेशन के नाम बताने जा रहे हैं, जिनके नाम जानकर आप हंस हंस कर लोटपोट हो जाएंगे. आइए जानते हैं भारतीय रेलवे स्टेशनों के कुछ मजेदार नाम.

कुत्ता रेलवे स्टेशन /KUTTA RAILWAY STATION

कुत्ता रेलवे स्टेशन, आप सोच रहे होंगे यह कैसा नाम है, मजाक तो नहीं है. बता दे की यह कोई मजाक नहीं है यह सच में एक रेलवे स्टेशन का नाम है. कुत्ता रेलवे स्टेशन कर्नाटक राज्य में स्थित है. कुत्ता रेलवे स्टेशन कर्नाटक के एक छोटे से गांव गुट्टा में स्थित है. वैसे यह रेलवे स्टेशन काफी खूबसूरत है. यहां आपको ढेर सारी प्राकृतिक सुंदरता देखने को मिलेगी.

हलकट्टा रेलवे स्टेशन/ Halakatta Railway Station

आप सोच रहे होंगे कि यह अजीबोगरीब नाम वाला रेलवे स्टेशन कहां स्थित है. हलकट्टा रेलवे स्टेशन कर्नाटक में स्थित है. यह रेलवे स्टेशन कर्नाटक के वाडीलाल शहर के सेवालाल नगर में स्थित है. यह रेलवे स्टेशन काफी मशहूर है. इस रेलवे स्टेशन से रोज ढेरो ट्रेनें गुजरती है. यह रेलवे स्टेशन अपनी प्राकृतिक सुंदरता और जंगलों की वजह से खूब मशहूर है.

फफूंद रेलवे स्टेशन / PHAPHUND RAILWAY STATON

फफूंद रेलवे स्टेशन की बात करें तो यह रेलवे स्टेशन उत्तर प्रदेश में स्थित है. उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में स्थित इस रेलवे स्टेशन से सैकड़ों की संख्या में ट्रेनें गुजरती है. अजीबोगरीब नाम वाला यह रेलवे स्टेशन भारत का टॉप क्लास रेलवे स्टेशन है. इस रेलवे स्टेशन का निर्माण ब्रिटिश काल में हुआ था.

टिटवाला रेलवे स्टेशन

टिटवाला रेलवे स्टेशन की बात करें तो यह रेलवे स्टेशन मुंबई में स्थित है. यह रेलवे स्टेशन मुंबई के सेंट्रल लाइन में आता है. जो कल्याण और कसाना के बीच मौजूद है. टिटवाला रेलवे स्टेशन की बात करें तो यह रेलवे स्टेशन आजादी से पहले ही हमारे देश में बना था.

कामागाटामारू बज बज रेलवे स्टेशन / KAMAGATA MARU BUDE RAILWAY STATION

मजेदार नाम वाली इस इस रेलवे स्टेशन की बात करें तो यह रेलवे स्टेशन कोलकाता में स्थित है. यह रेलवे स्टेशन भारतीय रेल के ईस्टर्न रेलवे क्षेत्र में सियालदह रेलवे डिवीजन के अंतर्गत आता है.

पनौती रेलवे स्टेशन

आप सोच रहे होंगे कि यह क्या मजाक है. ऐसा भी किसी रेलवे स्टेशन का नाम होता है क्या? लेकिन आपको बता दें कि यह सच में एक रेलवे स्टेशन का नाम है. पनौती रेलवे स्टेशन उत्तर प्रदेश में स्थित है. पनौती रेलवे स्टेशन उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के एक छोटे से गांव में स्थित है. यह रेलवे स्टेशन बहुत ही छोटा रेलवे स्टेशन है.