कच्चा बादाम फेम Bhuban Badyakar को म्यूजिक कंपनी से मिले लाखों रूपये-पुलिस ने किया सम्मानित

डेस्क : कच्चा बादाम के सिंगर भुबन बद्याकर(Bhuban Badyakar) की जिन्दगी अब काफी बदल रही है. इन्टरनेट सेंशेशन कच्चा बादाम गाने के चलते भुबन बद्याकर रातोंरात स्टार बन गये. उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं है. एक म्यूजिक कंपनी ने उन्हें लाखों रूपये दिए हैं. इसके अलावा दिल्ली,मुंबई और बांग्लादेश से कई सरे ऑफर भी आ रहे है. उन्हें जिस बात कीशिकायत थी कि एक म्यूजिक कंपनी ने उसके साथ विडियो शूट कर लिया और बिना पैसे दिए ही निकल गए. आखिरकार वह दूर जो हो गयी.

दरअसल, अपने एक इंटरव्यू में भुबन ने बताया था कि लोग उनके साथ ऑडियो-विडियो शूट करके चले जाते हैं,लेकिन उन्हें उनका हक़ नहीं मिलता. जिसके बाद सोशल मिडिया पर देखते ही देखते लोग उन्हें उनके हक़ और रॉयल्टी दिए जाने कि मांग करने लगे. इतना ही नहीं भुबन के गाँव वालों ने उनसे मिलने पर पाबन्दी लगा दी. उन्होंने मिलने वालों से साफ़ कह दिया कि उसे उसका हक़ मिलना चाहिए. लोग आते हैं, विडियो बनाकर सीधे चले जाते हैं और इस तरह से बस उसका शोषण किया जा रहा हैं.

आपको बता दें कि अब उसी म्यूजिक विडियो एल्बम कंपनी जिसने काचा बादाम का रिमिक्स रिकॉर्ड किया था,उन्होंने भुबन को लाखों रूपये दिए हैं.GODHULIBELIA म्यूजिक के तरफ से भुबन को 3 लाख रूपये देने के साथ ही उनके साथ कॉन्ट्रैक्ट भी साईन किया है. कंपनी ने बताया कि हमारी भुबन दा के साथ 3 लाख कि डीलहुई थी,जिसमें से 1.5 लाख रूपये उन्हें मिल गये हैं. बाकी के पैसे उन्हें अगले हफ्ते मिल जायेंगे. भुबन काफी खुश हैं. ईटाइम्स से बातचीत करते हुए भुबन ने कहा कि लोग मेरे गानों पर नाच रहे हैं, मतलब मैं एक सेलेब्रटी बन चूका है. यानि कि अब मुझे मूंगफली बेचने कि जरूरत नहीं है. यदि मैं बेचता भी हूँ तो कोई खरीदेगा नहीं. लोग मुझसे गाने कि डिमांड करेंगे. अब मैं ज्यादा से ज्यादा वायरल सॉंग बनाना चाहता हूँ क्योंकि मेरा गाना मुझे लोगों तक ले जा सकता है और ऐसे में मुझे म्यूजिक पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए.

भुबन ने अपने बारे में बताते हुए कहा कि उन्हें बचपन में सिंगर बनने का सपना था लेकिन आर्थिक तंगी और पारिवारिक जिम्मेदारियों के वजह के चलते अपने शौक को पूरा नहीं कर पाए. उन्होंने कहा कि अब स्थिति बदल गई. अब मुझे समझ आ गया है कि मैं क्या-क्या प् सकता हूँ. अभी तक मेरे गाने का इस्तेमाल लोग पोपुलर होने के लिए कर रहे थे और मुझे कुछ नहीं मिल सका. अब सारी चीजें बदल गयी है.मुझे मुंबई,दिल्ली और बांग्लादेश से भी ऑफर मिल रहे है,लेकिन मेरी वाइफ नहीं चाहती कि मैं वहां जाऊँ. फिर भी मैं बेहद खुश हूँ कि मेरी मेहनत रंग लाई है.

बता दें कि भुबन दा को पश्चिम बंगाल कि पुलिस ने भी सम्मानित किया. इसकी तस्वीरें सोशल मिडिया पर काफी वायरल हो रही है. भुबन बद्याकर ने वह कच्चा बादाम गाना भी गाया. भुबन पश्चिम बंगाल के राणे वाले हैं जो गाना गाकर मूंगफली बेचा करते थे. उन्हें पोपुलर होने के बाद भी यह पता नहीं था कि वह फेमस हो चुके है. जब लोग दूर – दूर से आकर उनके यहाँ विडियो शूट करने लगे तब उन्हें इस बात कि खबर हुई.