गंगा घाट पर लड़खड़ाकर गिर गए पम मोदी सामने आया VIDEO

भारत के वर्तमान प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी कानपुर में गंगा बैराज की सीढ़ियों पर लड़खड़ा कर सीधा मुह के बल गिर गए। मोदी जी के सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें तुरंत सहारा देकर वापस खड़ा कर दिया। नरेंद्र मोदी नमामि गंगे प्रोजेक्ट की स्थिति का जायज़ा लेने गए थे, उसी दौरान जब वह एक -एक कर सीढियां चढ़ रहे थे तो एक सीढ़ी पर उनके पांव का आगे का हिस्सा टकरा गया और इससे पहले की वह अगला कदम बढ़ाते, वह सीधा मुह के बल गिर पड़े।

आपको बता दें कि अकेले मोदीजी ने ही नही बल्कि उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री और उनके साथ के अन्य कैबिनेट के सदस्य भी वहां पर मौजूद थे। जिस घाट पर वह मौजूद थे उसका नाम अटल घाट है । सूत्रों के मुताबिक मोदीजी ने पांव में कुछ पहना नही था, जिसके कारण उनका बैलेंस बिगड़ गया और वह लड़खड़ाकर गिर गए। इस घटना में मोदी जी को चोट नही आयी है ।

योगी आदित्यनाथ ने उनका एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत भी करा । उनका कानपुर जाने का मकसद यह था कि नमामि गंगे के प्रोजेक्ट की समीक्षा वही तय करी गयी थी जिसमें उनकी मौजूदगी ज़रूरी थी। बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय गंगा परिषद की यह पहली बैठक थी। गंगा के साफ सफाई के काम का जायज़ा और अन्य नीतियों के बारे में भी काफी चर्चा हुई। यह चर्चा लगभग 2 घंटे तक चली। अटल घाट पर उन्होंने 45 मिनट मोटर बोट में बैठ कर गंगा मैय्या की स्थिति का जायज़ा लिया। नीतीश कुमार की भी मौजूदगी यहाँ तय थी पर वह नही आ पाए उनकी जगह डिप्टी सी.एम सुशील मोदी इस बैठक का हिस्सा बने।

https://youtu.be/eBaz8SQJc2M

आपको यह जानकारी ज़रूर दे दें की जिस पर मोदीजी गिर पड़े उसपर अन्य अधिकारी भी पहले गिर चुके है। यह खबर सारे प्रशासन के अधिकारियों को शुक्रवार को ही दे दी गयी थी, पर फिर भी दुर्भाग्यपूर्ण शनिवार दोपहर को यह घटना घट गई ।