मिलिए गोल्डमैन से,कपड़े की बजाय सोने का बनवा लिया मास्क

डेस्क : देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है। हर कोई इससे बचने के लिए तमाम कोशिशें कर रहा है सब लोग मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग भी कर रहे हैं। हम सभी जानते हैं कि महाराष्ट्र में भी कोरोना कहर बनकर बरस रहा है ऐसे में सरकार ने सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है पर कुछ लोग ऐसे हैं जिनको मास्क पहनना बोझ लग रहा है, कुछ लोग इसे शौक से नियम का पालन भी कर रहे हैं महाराष्ट्र का एक शख्स इन्हीं में से एक है जिन्होंने मास्क को भी अपने शौक में शामिल कर लिया है।

पुणे के रहने वाले शंकर कुराडे ने करीब 3 किलो का सोना पहन कर घर से निकलते हैं। इन्हें लोग गोल्डमैन भी कहने लगे हैं, इनके गले में सोने की मोटी चैन, दसों उंगलियों में अंगूठियां और कलाई में मोटा ब्रेसलेट हमेशा रहता है। अब इन्होंने करीब साढे 5 तोले सोने से बना मास्क भी बनवा लिया है जिसकी लागत 90 हजार आई है। मास्क छिद्रयुक्त है ताकि सांस लेने में कोई परेशानी ना हो। अपने इस खास सोने के मास्क के विषय में उन्होंने बताया कि यह संक्रमण रोकने में सक्षम है।आगे उन्होंने कहा कि टीवी पर कोल्हापुर के किसी शख्स को चांदी का मास्क पहने देखा था।ऐसे में उन्होंने से तय किया कि कोरोना से बचने के लिए क्यों ना सोने का मास्क पहना जाए और लगे हाथ सुनार को ऑर्डर भी दे दिया,करीब हफ्ते भर बाद सुनार ने सोने का मास्क बनाकर तैयार कर दिया।

सोना बहुत है पसंद शंकर को बिना सोना पहने कभी किसी ने बाहर निकलते नहीं देखा। वह कहते हैं कि उन्हें सोने से बहुत प्यार है और उनके परिजनों को भी सोना बहुत पसंद है अगर वह लोग भी सोने का मास्क पहनना चाहेंगे तो वह उनके लिए भी बनवा देंगे। हालांकि, उन्होंने यह दावा नही किया कि सोने का मास्क पहनने से कोरोना संक्रमण नहीं होगा लेकिन इतना जरूर कहा कि जब मास्क पहनना ही है तो अपने शौक को क्यों न पूरा कर लिया जाए।