‘Flying Beast’ के नाम से फेमस हुए गौरव तनेजा ने किया खुलासा, जिस कंपनी ने निकाला, उसके CEO ज्यादा कमाता हूं

Google की स्ट्रीमिंग और विडियो शेयरिंग वाले ’youtube’ ने कई क्रिएटर को नाम और पैसा कमाने का मौका दिया है।इस प्लेटफॉर्म से कई क्रिएटर ने लाखो रुपए कमाए और अपनी फैन फ्लोइंग को बढ़ाया है। Youtube ने कई क्रिएटर को पहचान दिलाई, इन्ही में से एक है ’Flying Beast’ के नाम से फेमस हुए ’गौरव तनेजा’, जिन्होंने अपनी कमाई को लेकर बड़ा खुलासा किया है। आइए जानते है इसके बारे में …

’Flying Beast’ के नाम से घर घर में पहचान बनाने वाले गौरव तनेजा ने सोशल मीडिया इन्फ्लूंसर (Raj shamani) ’राज शामानी’ को इंटरव्यू देते हुए, अपनी इनकम को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा की मैं ’Airasia’ के सीईओ से भी ज्यादा कमाता हूं। आप सभी को बता दे की ’Airasia’ वही कम्पनी है, जिसमे गौरव तनेजा बतौर पायलट थे। गौरव डेली ब्लॉगिंग करते है और साथ साथ फिटनेस को लेकर भी वीडियो बनाते है।

कौन है ’गौरव तनेजा’

फ्लाइंग बीस्ट के नाम से घर घर में पहचान बनाने वाले सोशल मीडिया इन्फ्लूंसर है। इस से पहले वो एक पायलट थे और खुद के डाइटशियन भी, गौरव ने लॉ की पढ़ाई की है, वो IIT KJP के छात्र भी रह चुके है। गौरव अपने परिवार के साथ डेली व्लॉग बनाते है। सोशल मीडिया पर गौरव फिटनेस से जुड़ी वीडियो को भी साझा भी करते है।गौरव तनेजा covid 19 के बाद से फुल टाइम ब्लॉगर बन चुके है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Youtube पर उनके 86 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर है। वही उनके इंस्टाग्राम पर उनके 40 लाख से ज्यादा फॉलोअर है। वही यूट्यूब पर उनके 3 अतरिक्त चैनल है, जिसे उनकी पति ऋतु राठी मिलकर चलाती है।