बेटियों से खेत जुतवा रहा था मजबूर किसान, सोनू सूद ने घर भिजवा दिया ट्रैक्टर

डेस्क : कोरोना वायरस ने पिछले कुछ दिनों से सभी लोगों को काफी परेशान कर रखा है सरकार भी इस गंभीर समस्या से निपटने के लिए हर प्रयास कोशिश करने में जुटी हुई है. लेकिन अगर इस कोरोना ने किसी को सबसे ज्यादा परेशान किया है तो वह है किसान, श्रमिक, मजदूर
अभिनेता सोनू सूद पहले भी इन लोगों की मदद करके काफी वाहवाही बटोरी और सोशल मीडिया पर छाए रहे। अब ऐसे ही खबर आ रही है कि उन्होंने एक किसान को ट्रैक्टर तोहफे में दे दिया है।

दरअसल, एक किसान अपनी दो बेटियों के साथ है खेत जोत रहा है यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वायरल वीडियो को सोनू सूद ने देखा तो तुरंत ही अपनी प्रतिक्रिया दिया और उन्हें एक जोड़ा बेल देने का वादा किया,लेकिन फिर बाद में कहा गया कि यह परिवार ट्रैक्टर का हकदार है। यह वीडियो आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के मदनपल्ली की है जहां किसान अपनी दो बेटियों के कंधों पर हल रखकर खेत जोतता नजर आ रहा है। अभिनेता के वादे के मुताबिक रविवार रात तक एक नया ट्रैक्टर महलराजुपल्ले गांव के किसान नागेश्वर राव के घर पहुंचा दिया गया।

चित्तूर जिले से ताल्लुक रखने वाले तेलुगू देशम पार्टी के अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू ने सोनू सूद की इस उदारता की काफी प्रशंसा भी की है। इससे पहले भी सोनू सूद ने लॉकडाउन के दौरान मुंबई से प्रवासी मजदूरों के घर लौटने और हाल ही में विदेश से छात्रों को भारत लाने के कामों के चलते काफी चर्चा में रह रहे हैं। सोनू सूद का यह काम काफी सराहनीय है और हर जगह इनके प्रशंसा हो रही है।