बुरखा ना डालने पर भरना होगा 250 रूपए का जुर्माना

बिहार : पटना जीडी विमेंस कॉलेज में एक नया नियम आ गया है, जिसको जानकार आपको हैरानी होगी की जेडी विमेंस कॉलेज में बुर्का पहनने पर प्रतिभंद लगा दिया था , उसके बाद वहाँ की छात्राओं के कड़े प्रदर्शन के बाद जब मुद्दा सोशल मीडिया पर पहुंच गया तो इस बात का लोग विरोध करने लगे, आपको बता दें की कॉलेज प्रशासन ने छात्रों पर ड्रेस कोड लागू करा था और यह बात ना माने जाने पर 250 रूपए का जुर्माना रखा था। कॉलेज प्रशासन के ड्रेस कोड के मुताबिक़ सोमवार से लेकर शुक्रवार तक कॉलेज की निर्धारित पोशाक में ही उनको कॉलेज आना होगा। यह हिदायत दी थी कॉलेज प्रशासन ने।

किस लिए लगाया था प्रतिभंध

जेडी विमेंस कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ श्यामा राय ने बताया की हम छात्राओं को एक रूप में लाना चाहते हैं। प्राचार्य का कहना है कि बुर्का पहनकर किसी युवक या किसी तरह के अज्ञात की कॉलेज परिसर में घुसने की आशंका को देखते हुए ही बुर्का पहनकर कॉलेज में आने पर पाबंदी लगाई गई है। उनका यह भी कहना है कि बुर्के की आड़ में छात्राएं ड्रेस पहनकर नहीं आती है।

पर आपको बता दें की इस फैसले को अब वापस ले लिया गया है क्यूंकि इसका हर जगह विरोध करा गया और कॉलेज की शान्ति पर असर ना पड़े इसलिए इस फैसले को खारिज कर दिया गया है। छात्राओं का मानना है की हमारे बुरखे से प्रशासन को क्या परेशानी है , इसलिए इस फैसले को वापस लिया जाये।