भाई की शादी में बचा हुआ खाना लेकर आधी रात को स्टेशन पहुंची महिला, जरूरतमंदों को बांटा खाना..सोशल मीडिया मिलने लगी तारीफ

डेस्क: वर्तमान समय में शादियों का सीजन चल रहा है, अब शादी है तो भोज में अच्छे-अच्छे पकवान तो जरूर पाकेंगे, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि शादी में मेहमान खाने के बावजूद भी खाना बहुत सारा बच जाता है, ऐसे में लोग या तो जानवरों को खिला देते हैं या फिर कहीं गड्ढे में गाड़ या फिर फेंक देते हैं, लेकिन इसी भी सोशल मीडिया पर एक तस्वीर है तेजी से फैल हो रही है, जिसमें एक महिला ने वो कर दिखाया जो आज तक किसी ने सोचा भी नही होगा,

तस्वीरें पश्चिम बंगाल का बताया जा रहा है, जहां, एक महिला साड़ी और ज़ेवर पहने, ढेर सारा खाना लेकर बैठी हैं, ये महिला ख़ुद खाना परोस रही हैं, और तस्वीरों में उसकी ख़ुशी साफ़ देखी जा सकती है। वेडिंग फ़ोटोग्राफ़र, निलांजन मंडल ने महिला की तस्वीरें शेयर की है,

महिला का नाम पापिया कर बताया जा रहा है, मंडल ने बताया कि पापिया के भाई का रिसेपशन था और ढेर सारा खाना बच गया था, पापिया ने ज़रूरतमंदों को ख़ुद खाने खिलाने का निर्णय लिया और सब सामान लेकर रानाघाट स्टेशन (Ranaghat Station) के पास पहुंच गई।

वही स्थानीय लोगों की मानें तो पापिया अक़सर भूखों, लाचार व्यक्ति को खाना खिलाते रहती है, जो वाकई में काबिले तारीफ है, लेकिन इसी बीच पपिया ने जो भी कर दिखाया है, और सोशल मीडिया पर सेशन बन चुकी है, लोगों को उनसे प्रेरणा लेना चाहिए।