SDM ज्योति मौर्य बॉयफ्रेंड Manish Dubey से जल्द करेंगे शादी? जानें- उसके पति का क्या होगा?

एसडीएम ज्योति मौर्य (SDM Jyoti Maurya) पिछले कई महीनो से सुर्खियों में बनी हुई है. ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य ने कई संगीन आरोप को लेकर सोशल मीडिया में काफी सुर्खियां बटोरी. दरअसल, आलोक मौर्य एक सफाई कर्मचारी हैं जबकि उनकी पत्नी एसडीएम के रूप में कम कर रहे हैं. आलोक मौर्य ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया था कि, उनका होमगार्ड मनीष दुबे के साथ अफेयर चल रहा है और दोनों मिलकर उन्हें मरवाना चाहते हैं. इतना ही नहीं आलोक मौर्य ने ज्योति मौर्य पर भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया था.

मनीष दुबे और ज्योति मौर्य की शादी का रास्ता खुला

ज्योति मौर्य (SDM Jyoti Maurya) के पति आलोक मौर्य ने इस केस से जुड़ी कई आपत्तिजनक चीज सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था. जिसके बाद लोगों में ज्योति मौर्य को काफी रोल किया लोगों ने मनीष दुबे और ज्योति मौर्य को लेकर कई तरह के कमेंट्स भी किया और दोनों के रिश्ते पर भी सवाल उठाया इसी बीच पत्नी पति एक दूसरे के खिलाफ कोर्ट तक पहुंच गए.

ज्योति मौर्य ने भी आलोक मौर्य पर दहेज और परेशान करने का आरोप लगाया कई महीने तक यह केस चलता रहा. लेकिन पिछले महीने आलोक मौर्य ने खुद ज्योति मौर्य के खिलाफ किसी दर्ज वापस ले लिया था. आलोक मौर्य ने कुछ बताया नहीं लेकिन दोनों ने आउट ऑफ द कोर्ट सेटलमेंट भी कर लिया है.

क्या ज्योति मौर्य मनीष दुबे के साथ नई जिंदगी की करेंगे शुरुआत ?

आप ज्योति मौर्य (SDM Jyoti Maurya) अपने केस से बाहर आ चुकी हैं और उधर मनीष दुबे भी केस से बाहर निकल चुके हैं. अब ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या ज्योति मौर्य ने मनीष दुबे के साथ अपने रिश्ते को बरकरार रखा है और ज्योति मौर्य ने एक मीडिया हाउस को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि, किसी के साथ नहीं जिंदगी की शुरुआत करना कोई गलत बात नहीं है और वह मनीष दुबे के साथ अपनी जिंदगी की शुरुआत कर सकती हैं.

मनीष दुबे पर लगा केस अब होगा खत्म ?

किधर अब इस मामले से जुड़ी एक नई खबर सामने आ रही है कि, महोबा के होमगार्ड मनीष दुबे के खिलाफ जो फीस दर्ज हुआ था वह जल्दी खत्म हो सकता है. हालांकि, आलोक मौर्य की द्वारा लगाए गए आप के बाद मनीष दुबे के खिलाफ जांच शुरू हो गई थी खबरें सामने आ रही है की जांच में मनीष दुबे पर अनियमित करने अथवा विभाग की छवि खराब करने को लेकर ठोस प्रमाण नहीं पाया गया है और इससे जुड़ा फैसला जल्द लिया जाएगा.