बेरोजगारी का आलम! ग्रेजुएट चायवाली के बाद अब आया NSG कमांडो चायवाला..

डेस्क : बिहार के गोपालगंज से एक कमांडो चाय वाला इन दिनों काफी सुर्खियों में है। कमांडो चाय वाला सुनके चौंक गए न, ये कोई बस नाम मात्र कमांडो नहीं बल्कि एनएसजी कमांडो का टी स्टॉल है। पटना की बीकॉम चाय और आत्मनिर्भर चाय वाली के बाद अब गोपालगंज में लगा रहे कमांडो चाय स्टाल मीडिया में बना हुआ है। ये चाय वाला कोई बेरोजगार नहीं बल्कि सरकारी नौकरी वाला है। छूटी में घर गए बीएसएफ जवान ने चाय की स्टॉल खोल ली। इनके स्टॉल पर लिखा कमांडो चाय वाला ग्राहकों को चाय पीने पर मजबूर कर रही है। लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

कमांडो मोहित 2014 से फौज में दे रहे हैं सेवा : कमांडो चाय वाला एनएसजी कमांडो मोहित पाण्डेय हैं। पूर्वी चंपारण के सिंहासिनी गांव निवासी मोहित पाण्डेय के पिता जितेंद्र पाण्डेय भी फौज में थे, जिनके शाहदत के बाद मोहित पाण्डेय को सेवा करने का अवसर मिला। साल 2014 में बीएसएफ में अपनी सेवा दे रहे हैं। मोहित पाण्डेय अभी देश की राजधानी दिल्ली में तैनात हैं। ये अभी 39 दिनों की छूटी पर घर आए हैं।

एनएसजी कमांडो लोगों को देना चाहते हैं संदेश : कमांडो मोहित पाण्डेय पिछले 8-9 दिनों से गोपालगंज के मौनिया चौक के नजदीक एक चाय का स्टॉल लगा रकह है। मोहित इस छूटी में मैं अपनी घर न जा कर यह स्टॉल खोल लिया है। इनका कहना है कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता है। किसी काम को पूरा करने के लिए लाज शर्म को त्यागना होता है। मोहिते ने कहा मैं यही संदेश देने के लिए चाय का दुकान लगाया हूं। लोग भी आ रहे हैं। सराहना दे रहे हैं।