Mukesh Ambani Driver Salary : मुकेश अंबानी अपने ड्राइवर को देते हैं इतनी सैलरी, बड़े बड़े कंपनियों के अधिकारी भी नहीं कमा पाते उतनी

Mukesh Ambani Driver Salary : मुकेश अंबानी की संपत्ति, उनके घर, उनके परिवार, उनके रहन-सहन की चर्चा तो खूब होती है। आए दिन मीडिया में भी इन सबके ऊपर खूब खबरें छपती है। लेकिन क्या आपको पता है कि उनके ड्राइवर की तनख्वाह कितनी है? आखिर उनका ड्राइवर कितने रुपए कमा लेता है?

आप मुकेश अंबानी के ड्राइवर की तनख्वाह जानेंगे तो आपके होश उड़ जाएंगे। भारत की प्रतिष्ठित वेबसाइट Live Mint के अनुसार, मुकेश अंबानी के ड्राइवर की तनख्वाह दो लाख रुपए प्रति महीने 2017 में थी। यानी सलाना ₹24 लाख। यह तनख्वाह 2017 में थी हालांकि वर्तमान में यानी कि 2023 में उनके ड्राइवर की तनख्वाह कितनी है यह अभी पता नहीं चल पाया है। जाहिर है कि ड्राइवर के सैलरी में इजाफा हुआ ही होगा।

अब आपके दिमाग में यह सवाल भी चल रहे होंगे कि इतनी सैलरी पाने वाले ड्राइवर की नियुक्ति कैसे होती है? आखिर कोई भारत के मशहूर उद्योगपति का ड्राइवर कैसे बन सकता है? तो यह जान लीजिए कि भारत के दिग्गज एवं मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी का ड्राइवर बनना इतना आसान नहीं है।

मिली जानकारी के अनुसार, मुकेश अंबानी की ड्राइवर की नियुक्ति एक प्राइवेट कंपनी के द्वारा की जाती है। मुकेश अंबानी के ड्राइवर की नियुक्ति जिस प्राइवेट फॉर्म के जरिए की जाती है, उस फर्म के द्वारा ड्राइवर को बहुत ही कठिन ट्रेनिंग दी जाती है। यह ट्रेनिंग मुकेश अंबानी के लाइफस्टाइल, उनके परिवार की रहन-सहन, एवं इस प्रकार की अन्य बातों को ध्यान में रखते हुए दी जाती है ताकि मुकेश अंबानी एवं ड्राइवर के बीच अच्छी तालमेल बैठे।

दरअसल मुकेश अंबानी के ड्राइवर को बुलेट प्रूफ गाड़ी चलानी होती है। इसलिए ऐसे ड्राइवर को नियुक्त किया जाता है जो कमर्शियल एवं लग्जरी वाहन चलाने में एक्सपर्ट हो तो हो ही। साथ ही साथ विपरीत परिस्थितियों में भी कुशलता से गाड़ी चलाने में माहिर हो। कई मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अंबानी परिवार के ड्राइवर को दूसरे भत्ते (Allowance) एवं अनेक प्रकार की इंश्योरेंस भी दी जाती है।