सब्जी बेचते नजर आये IAS ऑफिसर, वजह जानकर अधिकारी के सादगी के फैन हो गए लोग

न्यूज डेस्क : सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ ना कुछ ट्रेडिंग होते रहते हैं। इसी बीच यूपी के एक आईएएस (IAS) अधिकारी का फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो जींस-शर्ट और हाथ में स्मार्टवॉच पहने फुटपाथ पर सब्जी बेचते नजर आ रहे हैं। इसमें बहुत से लोग अपना अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। किसी ने उनकी तारीफ की है तो कोई उन पर सस्ती लोकप्रियता बटोरने का आरोप लगा रहा है। ऐसे में हर कोई मामले की सच्चाई जानने में दिलचस्पी दिखा रहा है।

तस्वीरें वायरल होने की जानकारी पर खुद आईएएस अधिकारी अखिलेश मिश्रा ने सफाई दी है। बता दे की अखिलेश मिश्र, उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग में स्पेशल सेक्रेटरी और सीनियर आईएएस (Senior IAS) अधिकारी हैं। जब सोशल मीडिया (Social Media) पर उनकी सब्जी बेचते हुए तस्वीरें वायरल हुई तो उन्होंने अपनी फेसबुक पोस्ट (Facebook Post) को डिलीट कर दिया। हालांकि, तब तक उनकी पोस्ट के स्क्रीनशॉट्स इंटरनेट पर फैल चुके थे। इसके बाद अधिकारी ने सबको बताया कि आखिर वह सब्जी क्यों बेच रहे थे। उन्होंने बताया ” मैं किसी काम से प्रयागराज गया था। इसी दौरान प्रयागराज से लखनऊ वापसी आते वक्त मैं सड़क किनारे सब्जी खरीदने लगा। जब मैं सब्जी खरीद रहा था, उसी के बगल में एक बुजुर्ग महिला भी सब्जी बेच रही थी।

इस दौरान बुजुर्ग महिला ने मुझसे अनुरोध किया कि मैं उसकी सब्जी पर नजर रखूं वो एक पल में आती है। मैं यूं ही उसकी दुकान पर बैठ गया। इस बीच कई ग्राहक आए। तो मैं ऐसे ही मजाक में सब्जी तौलने लगा। इस बीच, मेरे एक साथी ने फोटो खींच ली, और मजाक में उन्हें फेसबुक पर पोस्ट कर दीं, जिसके लोग अलग-अलग मायने निकालने लगे। आज देर से मैंने इस पोस्ट को देखा तो खुद डिलीट कर दिया।