‘मुझे लहंगा नहीं पहनना है’..जब फटे जींस पहने ही फेरे लेने लगी दुल्हन..देखिए- वायरल वीडियो

डेस्क: भारतीय समाज में शादी के दिन लड़के और लड़कियों को शादी का स्पेशल वस्त्र बनाया जाता है, क्योंकि भारतीय समाज में ऐसा ही संस्कार शुरू से चलता रहा है, लेकिन आजकल के मॉडर्न युग में शादी विवाह को भी मॉडर्न की तरह दिखने लगे हैं, हर रीति रिवाज में बदलाव किया जा रहा है, इसी का ताजा उदाहरण एक वीडियो क्लिप में देखा देखा जा सकता है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दुल्हन ब्लू डेनिम जींस में नजर (Bride In Jeans) आ रही है, और दुल्हन ने लहंगे की जगह जींस पहन रखी है, वह शादी में इसी तरह फेरे लेना चाहती है, देखिए क्या कुछ कहा दुल्हन ने इस वीडियो में..

दरअसल, इस वीडियो को Witty Wedding नामक एक इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया गया है, वीडियो में दिखाई दे रही दुल्हन का नाम मुद्रा भगत (Mudra Bhagat) बताया जा रहा है, दुल्हन बनी मुद्रा सजी-धजी शादी की पूरी ड्रेस में दिखाई दे रही हैं, बस उन्होंने लहंगे की जगह जींस पहनी हुई थी, वही जब रिश्तेदार दुल्हन को फेरे के लिए ले जाने के लिए कहते हैं, तो वह कहती है- “मेरे को लहंगा नहीं पहनना.. मुझे ऐसे ही जाना है। “ये सुनते ही वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं…यहां तक की दुल्हन खुद अपनी हंसी नहीं रोक पाती।

बता दें कि पोस्ट करने के बाद अब तक इस वीडियो को सात लाख व्यूज मिल चुके हैं, इस पर नेटिज़न्स से तरह-तरह के कमेंट्स भी किए हैं, एक यूजर ने कहा- “ये तुम्हारी शादी है…इसे अपने तरीके से करो, वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया- ‘फिर दुपट्टा और हैवी ज्वैलरी और ब्लाउज क्यों?’ तो एक यूजर ने लिखा- ‘क्यों परंपरा बिगाड़ रहे हो।