Bihar Board Matric Exam 2020: बेगूसराय में मैट्रिक परीक्षा को लेकर डीएम का दिशा-निर्देश जारी

बेगूसराय: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक चलेगा। इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। परीक्षा हॉल के अंदर किसी भी कीमत पर परीक्षार्थी हाथ में घडी पहनकर और पैर में जूता मोजा पहन कर परीक्षा हाल के अंदर प्रवेश नहीं कर पाएंगे ।मैट्रिक के परीक्षार्थी सिर्फ अपना एडमिट कार्ड और लिखने के लिए कलम साथ में लेकर परीक्षा हॉल के अंदर जाएंगे ।सभी परीक्षा केंद्रों के प्रवेश द्वार पर ही उनकी सघन जांच करने के बाद ही उन्हें परीक्षा हॉल के अंदर प्रवेश कराया जाएगा ।

हड़ताल पर जाने वाले जिले के नियोजित शिक्षकों के द्वारा मैट्रिक परीक्षा के वीक्षण कार्य में आकर बाधा डालने पर होगी कठोर कानूनी कार्रवाई : डीएम अरविन्द

इन बातों की जानकारी डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने शुक्रवार को मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा को लेकर अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में कारगिल विजय सभागार भवन में उन्होंने कही। डीएम अरविंद कुमार ने कहा कि ऐसा मुझे जानकारी मिला है कि नियोजित शिक्षक 17 फरवरी से हड़ताल पर जा रहे हैं । ऐसे शिक्षक जो हड़ताल में रहकर परीक्षा का बहिष्कार करते हैं या किसी भी प्रकार का वो परीक्षा में असहयोग करते हैं ,तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी देवेंद्र कुमार झा को निर्देशित किया कि जो शिक्षक हड़ताल में जाकर परीक्षा का बहिष्कार एवं और असहयोग करते हैं तथा साथ ही विद्यालय से अनुपस्थित होते हैं तो उनका कारण सहित उनका नाम ,पदनाम एवं विद्यालय के नाम से संबंधित प्रतिवेदन प्राप्त कराना सुनिश्चित करेंगे।

एसपी अवकाश कुमार ने कहा कि मैट्रिक की परीक्षा अवधि में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर सभी मार्गों पर पुलिस को पूरा चौकस रहने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा परीक्षा को शांतिपूर्ण व्यवस्था कराने में पुलिस के अधिकारी व पुलिसकर्मी को परीक्षा सेंटर पर तैनात रहने का निर्देश दिया गया है ।जिला शिक्षा पदाधिकारी देवेंद्र कुमार झा ने पूछने पर बताया कि मैट्रिक की परीक्षा भी दो पारियों में ली जाएगी ।प्रथम पाली 9:30 बजे पूर्वाह्न से 12:45 बजे अपराहन तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा 1:45 बजे से 5:00 अपराह्न तक होगी। परीक्षा समय अवधि के 10 मिनट पहले छात्र व छात्रा को प्रवेश कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जिले में 33 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं । एक बेंच के ऊपर मात्र 2 छात्र ही बैठकर परीक्षा देंगे। परीक्षा में वीक्षण कार्य के लिए नियोजित शिक्षक को इस बार नहीं लगाया गया है । 28 सौ के लगभग शिक्षक को मैट्रिक परीक्षा के वीक्षण कार्य में लगाए गए हैं ।इस वीक्षण कार्य के लिए हाई स्कूल व प्राथमिक विद्यालय के सभी नियोजित शिक्षक व टोला सेवक को लगाया गया है । जिले के अंदर मैट्रिक परीक्षा में चार आदर्श केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें जेके प्लस टू विद्यालय बेगूसराय ,अओमर हाई स्कूल तेघडा,आर डी पी गर्ल्स हाई स्कूल मंझौल और हाईस्कूल सदानंदपुर बलिया को आदर्श केंद्र बनाया गया है।