आ गया Jio का ₹189 वाला प्लान- 28 दिनों तक करें Unlimited बातें और चलाएं इंटरनेट..

Share

Jio New Recharge Plan : अगर आप भी देश की सबसे बड़ी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी Jio के ग्राहक है तो, यह खबर आपको खुश कर सकती है. क्योंकि Jio ने अपने यूजर्स के लिए एक किफायती प्लान प्लान को पेश किया है….

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि Reliance Jio ने बीते दिनों पहले अपने प्रीपेड प्लान्स की “वैल्यू” कैटेगरी को हटा दिया था है. अब कंपनी ने एक बार फिर से वैल्यू पैक की कैटेगरी में ₹189 वाले प्लान को पेश कर दिया है….

आपको बता दें कि Jio के इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर्स को कम पैसे में ज्यादा दिन की वैलिडिटी मिल जाती है. इस प्लान में ग्राहक को अनलिमिटेड-कॉलिंग और लिमिटेड डेटा सहित SMS का भी फायदा एक साथ मिल जाता है, तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं इस प्लान में मिलने वाले फायदों के बारे में…..

Rs.189 Jio Prepaid Recharge Plan

आपको बता दें कि Jio के Rs.189 वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान में ग्राहक को 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, साथ ही इस प्लान में कुल 2GB डेटा भी ऑफर किया जाता है. यूजर्स 28 दिनों तक इस 2GB डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं, इस प्लान में अनलिमिटेड-कॉलिंग के साथ कुल 300 एसएमएस का भी सुविधा मिलती है….

Share
सुमन सौरब
सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Articles: 974