गरीबों के लिए आ गया Jio का सस्ता प्लान: मात्र 75 रुपये में मिलेगी 23 दिनों की वैलिडिटी, कॉलिंग-डेटा सब फ्री
Jio New Prepaid Recharge Plan : जब से Jio ने अपने रिचार्ज महंगे कर दिए हैं, तब से ही कई यूजर ऐसे हैं जो की काफी ज्यादा परेशान हो गए हैं. कुछ यूजर्स ने तो Jio का इस्तेमाल करना भी बंद कर दिया. ऐसे में Jio ने नाराज चल रहे यूजर्स को ध्यान में रखते हुए अपना एक नया प्लान निकाला है जो कि केवल चुनिंदा यूजर्स के लिए ही है. आईए जानते हैं Jio के इस नए प्लान के बारे में।
यह है Jio का नया प्लान
हाल ही में Jio ने अपना एक प्लान लॉन्च किया है, जिसमें 75 रुपए के रिचार्ज में 23 दिन तक अनलिमिटेड कॉल Jio के यूजर्स को दी जाएगी. साथ ही डेली के 100 फ्री मैसेज करना भी वैलिड होगा. Jio ने अपनी डूबती नैया को इस रिचार्ज के माध्यम से बचाने की कोशिश की है।
चुनिंदा यूजर्स ही उठा सकते है प्लान का मजा
जिओ (jio) ने इस ₹75 के प्लान में इंटरनेट डाटा की सुविधा भी दी है.जिओ (jio) कंपनी ने इस बार अपने यूजर्स के लिए दिल खोलकर प्लान बनाया है. जिओ (jio) ने इस 75 रुपए के रिचार्ज प्लान में ढाई बीबी का इंटरनेट डाटा भी दिया है. आपको बता दें कि यह प्लान सिर्फ उन यूजर्स के लिए वैलिड है जो जिओ (jio) का फोन उसे करते होंगे।