विद्यालय संचालन में गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों ने किया हंगामा

अशोक कुमार ठाकुर ,तेघड़ा (बेगूसराय) राज्य सरकार प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को लेकर चाहे जो भी दावे कर ले लेकिन बुनियादी स्तर पर सरकारी शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से बीमार हो चुकी है। इसका ज्वलंत उदाहरण पिपरा दोदराज पंचायत अंतर्गत फरदी प्राथमिक विद्यालय का है। जहां ग्रामीणों ने गुरुवार को स्कूल की बदहाल व्यवस्था के विरुद्ध जमकर हंगामा किया।

वहां के स्थानीय मुखिया नीरज प्रभाकर, पूर्व मुखिया मनोज कुमार एवं सरपंच सह सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष हीरालाल महतो ने बताया कि विद्यालय में शिक्षा व्यवस्था चौपट हो चुकी है। एचएम एवं शिक्षकों के बीच बराबर कलह जारी है जिससे विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है जिस कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है खासकर इससे बच्चे का भविष्य बर्बाद हो रहा है।

उपस्थित ग्रामीणों ने भी कहा कि अगर व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो मजबूर होकर आंदोलन करेंगे। उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक कामों रजक, शिक्षक महेश कुमार ,सिकंदर कुमार, मोहम्मद नूरानी आलम एवं शिक्षिका नूतन कुमारी के बीच विद्यालय के बेहतर संचालन एवं शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर आपसी सामंजस्य स्थापित कर विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने की हिदायत दी गई साथ ही चेतावनी दी गई कि अगर 1 सप्ताह के अंदर व्यवस्था में बदलाव नहीं हुआ तो जिला पदाधिकारी बेगूसराय से पंचायत के शिष्टमंडल ऐसे शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए मजबूर होंगें। मौके पर विद्यालय शिक्षा समिति के पूर्व अध्यक्ष श्रवन कुमार, सचिव सविता कुमारी, पूर्व वार्ड सदस्य प्रमोद तांती, प्रभात कुमार शंकर कुमार के अलावे भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे