सड़क लूटकांड गिरोह का शातिर अपराधी गिरफ्तार

तेघड़ा/बेगुसराय : तेघड़ा थानाअंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर पिछले कई दिनों से घूम घूम कर कुछ अपराधी गैंग के द्वारा राह चलने वाले लोगों को निशाना बनाया जाता था और उनसे मोटरसाइकिल ,रुपैया, पर्स व आभूषण लूट लेता था। जिस को गंभीरता से देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में एक गोपनीय टीम गठित की गई थी।जिस टीम ने बृहस्पतिवार को 6 लोगों की गिरफ्तारी किया। जिसमे चंदन कुमार, मुकेश कुमार, राहुल कुमार, श्रवण कुमार, सौरभ कुमार व मोहन कुमार है। यह सभी बरौनी थाना अंतर्गत पिपरा देवास जिला बेगुसराय, का रहने वाला हैं। इन सब में चंदन कुमार व मुकेश कुमार लूट कांड का मास्टरमाइंड है।

इन सबों से 1 पल्सर मोटरसाइकिल ,एक मोबाइल, तीन देसी कट्टा, तीन जिंदा गोली, एवं एक लैपटॉप बरामद किया गया है। इन सबों के ऊपर विभिन्न थानों में लगभग 10 से अधिक मुकदमा दर्ज है। इन लोगों का मुख्य काम सड़क लूट करना था। इन लोगों के ऊपर तेघड़ा थाना, बछवारा थाना, फुलवरिया थाना, तेयाय थाना, बरौनी थाना एवं नयागांव थाना में चोरी, आर्म्स एक्ट जैसे संगीन मामलों में एफ0 आई0आर0 दर्ज है ।जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि इन चोरों को पकड़ने के लिए सक्रिय रुप से कई प्रकार के हथकंडे अपनाए गए। जिसमें से कुछ मोबाइल ट्रेसिंग के आधार पर एवं कुछ गोपनीय पूछताछ के दौरान यह सारी बातें स्वीकार किया। मेरा मुख्य उद्देश अपने क्षेत्र में शांति कायम रखना है।

इसी के कारण हम लोग दिन रात एक करके शांति व्यवस्था कायम करने में लगे हुए हैं ।इस छापेमारी दल में तेघडा थाना अध्यक्ष हिमांशु कुमार सिंह,पुलिस अवर निरीक्षक अजीत कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अमर कुमार, सुमंत कुमार चौधरी ,थानाध्यक्ष फुलवरिया ,अजीत कुमार, थानाध्यक्ष बछवारा ,मनीष कुमार आनंद ,थाना अध्यक्ष तेयाय, पर्यवेक्षक अमरजीत प्रताप, एस0आई0 गणेश कुमार ईश्वर, गोपाल कुमार, मनोज कुमार एवं टाइगर मोबाइल तथा सशस्त्र बल के जवान सम्मिलित थे।