तेघड़ा अनुमंडल मुख्यालय के सामने सड़क पर खड़ी वाहन, दे रही दुर्घटना को न्योता

तेघड़ा (अनंत कुमार): तेघरा अनुमंडल मुख्यालय के समीप बने हुए सड़क, जो सड़क एन0एच 28 से बनवारीपुर बाजार को जोड़ती है ।उस सड़क पर ठीक अनुमंडल मुख्यालय के सामने कतार में 10 से अधिक संख्या की संख्या में ट्रक घंटों खड़ी रहती है। जिसके कारण आधा सड़क जाम रहता है ,और आधा सड़क में आने जाने वाले यात्रियों का भीर रहता है।

जिसके कारण हर हमेशा लोगों के मन में डर बना रहता है, पता नहीं कौन कब गाड़ी किस को टक्कर मार दी और किधर से कौन व्यक्ति निकले और दुर्घटनाग्रस्त हो जाए। घटना की जानकारी में आपको बता दें कि वाहनअनुमंडल खाद आपूर्ति गोदाम में चावल व गेहूं पहुंचाने के लिए आती है,और सड़क पर ही घंटो खड़ी रहती है। जिसके कारण वह हर हमेशा सड़क पर खतरा मंडराते रहता है। किसी भी अधिकारी से पूछें तो कोई स्पष्ट कुछ बोलने को तैयार नहीं होता। सबसे बड़ी बात तो तब होती है जब इस ट्रक में बैठे व्यक्ति एकाएक ट्रक का गेट खोलकर गाड़ियों के सामने आ जाते हैं,बड़ी मुश्किल से जान मुश्किल से बचती है ,हालांकि यदि ट्रक ड्राइवरों से पूछे तो वह कहता है कि हम गाड़ियां को कहाँ खड़ा करेंगे? हम कहां जाएंगे हम लोकसन परेशान रहते हैं।

एक तरफ ट्रक मालिक का दबाव रहता है कि अधिक से अधिक मालो का आवाजाही करें वहीं दूसरी तरफ अधिकारी भी मनमानी करने से नहीं चूकते है। जिसके कारण हम लोग ही मजबूर हैं चालको ने बताया कि सरकार से मांग करते हैं कि हमें अनाज उतारने से पहले गाड़ी खड़ा करने का उचित स्थान उपलब्ध करवाया जाए।