अनलॉक होने पर तेघड़ा में हुआ वॉलीबॉल मैच का आयोजन

तेघड़ा/बेगुसराय(अनंत कुमार): खेल युवाओं के रचनात्मक विकास में सबसे अधिक सार्थक सिद्धांत होता है और इसमें जब अभिभावकों की सहमति मिल जाए तो काबिले तारीफ हो जाता है ।तेघड़ा प्रखंड अंतर्गत साइनिंग एंड प्रोग्रेसिव कलर मधुरापुर के ग्राउंड में रविवार को एक दिवसीय बालक वर्ग के वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीण स्तर पर खेलने वाले कुल 14 टीमों ने भाग लिया ।जिसमें तेयाय, ताजपुर ,रातगांव फतेहा, बजलपुरा ,ट्रेनिंग सेंटर मधुरापुर, दानियालपुर, दुलारपुर, हसनपुर, पुबारी टोल मधुरापुर आदि टीमो ने भाग लिया।

इस मैच का आयोजन ग्रामीण स्तर पर ही वॉलीबॉल के पूर्व खिलाड़ी एवं निर्णायक रह चुके रामाज्ञा सिंह, दिलीप कुमार ,अमिया अभिलाष दत्त,अनिल डॉन के सहयोग से शुरू किया गया।। जानकारी देते हुए रामाज्ञा सिंह ने बताया की वॉलीबॉल मैच हमारे बेगूसराय जिला के खिलाड़ियों की जान है, और इसी के कारण यहां के खिलाड़ी लगन से और मेहनत से इस खेल में भाग लेते हैं परंतु यह मैच कुछ दिनों के लिए कोरोना के कारण प्रभावित हुआ था। फिर से हम सब लोगों ने मिलकर ग्रामीण स्तर पर ही एक दिवसीय वॉलीबॉल मैच का आयोजन शुरू करवाया है।

भारत को युवाओं का देश कहा जाता है, और इसकी वास्तविक शक्ति युवा में वस्ती है ,और एक कहावत है कि
….दौड़ता हुआ घोड़ा कभी बूढ़ा नहीं होता और खेलता हुआ व्यक्ति कभी थक नहीं सकता

वही दिलीप कुमार ने बताया कि वॉलीबॉल के जरिये खिलाड़ियों में नई उत्साह ,उमंग का संचार किया जाता है ।वही नए खिलाड़ी जो भी तैयार हो रहे हैं, उनको बढ़ावा दिया जाता है ।उनको खेल के प्रति जागरूक एवं खेल के कुछ माहिर गुण सिखाने का प्रयास किया जाता है, ताकि बेगूसराय जिला के खिलाड़ी अपना परचम लहराते रहे वही मैच के निर्णय के रूप में साजन कुमार, राहुल कुमार ,विकाश कुमार अविनंदन कुमार,धीरज कुमार व् सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।