तिरंगा यात्रा निकाल जगाई राष्ट्रभक्ति की अलख : एसडीओ

तेघरा, बेगूसराय आजादी के 75 वे वर्षगांठ के तहत हर घर झंडा एवं आजादी के शाम शहीदों के नाम आजादी की अमृत महोत्सव के उपलक्ष में राष्ट्रभक्ति की अलख जगाने को लेकर 14 अगस्त पूर्व संध्या को अनुमंडलीय एवं प्रखंड प्रशासन तथा कर्मियों एवं समाजसेवियों व शिक्षकों की उपस्थिति में तेघरा अनुमंडल कार्यालय से तिरंगा यात्रा निकाल कर तेघरा के ग्रामीण एवं नगर परिषद क्षेत्रों में भ्रमण कर आजादी के जश्न मनाने के साथ ही स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों की बलिदानी वीर गाथा एवं 75 साल के आजादी की गौरवशाली इतिहास के अलावे आजादी के विभिन्न पहलुओं पर लोगों को जागरूक किया गया।

तिरंगा यात्रा अनुमंडल कार्यालय से निकालकर तेघरा स्टेशन रोड, तेघरा बाजार की विभिन्न मार्ग, बरौनी फ्लैग, फुलवरिया एवं अन्य क्षेत्रों का भ्रमण भारी संख्या में बाइक पर सवार झंडा बैनर पोस्टर आदि लगाकर किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश, अपर अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुणाल, प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पांडे, थाना अध्यक्ष संजय कुमार, आदि ने आजादी की पूर्व संध्या पर जगह-जगह ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों के बीच राष्ट्रीय झंडा बांटा साथी ही बच्चों के बीच चॉकलेट का भी वितरण किया।

उक्त अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि आज केवल तिरंगा यात्रा ही नहीं बल्कि अखंड भारत दिवस है जिस देश की आजादी के लिए हजारों स्वतंत्रा सेनानी एवं वीर जवानों ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को आजाद करवाया और देश के आन बान शान की रक्षा के लिए देश के लिए कुर्बानी दी उनके वीर गाथाओं के लिए आज पूरे देशवासी आजादी की अमृत महोत्सव को मना रही है और जन जन तक संदेश फैला रही है कि राष्ट्र सर्वोपरि है राष्ट्र की अस्मिता का प्रतीक हमारी आन बान शान का सम्मिलित रूप यह राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा सदा लहराता रहेगा और पूरे विश्व में भारत की अहमियत कायम रहेगी।