प्रसिद्ध हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव एवं राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के दुर्गेश कुमार को दी गई श्रद्धांजलि

तेघड़ा ( बेगूसराय) तेघरा प्रखंड अंतर्गत रंगदर्शन आर्ट ग्रुप के रंगकर्मियों ने चाँद सूरज पुस्तकालय नोनपुर में प्रसिद्ध हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव और राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से उतीर्ण दुर्गेश कुमार के असामयिक निधन पर शोक प्रकट कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया।

संस्था के नाट्य निर्देशक और सचिव शशिकान्त कुमार ने कहा कि दुर्गेश कुमार एक प्रतिभाशाली निर्देशक और अभिनेता थे उन्होंने गिन पिग, चिड़ियाँ और चांद आदि नाटकों में शानदार अभिनय किया। वहीं रंगकर्मी ने कहा कि राजू श्रीवास्तव हास्य की दुनिया में प्रसिद्ध कलाकार थे। उन्होंने कल्यानजी आनंदजी, बप्पी लाहिड़ी एवं नितिन मुकेश जैसे कलाकारों के साथ भारत व विदेश में काम किया है। वह अपनी कुशल मिमिक्री के लिए जाने जाते हें।

उनको असली सफलता ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से मिली। इस शो में अपने कमाल के प्रदर्शन की बदौलत वह घर-घर में सबकी जुबान पर आ गए। वहीं रंगकर्मी शिवम ने बताया कि राजू श्रीवास्तव कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे, जिसकी वजह से उनका निधन हो गया। वहीं मौके पर रंगकर्मी संदीप, मणिकांत, प्रिंस, रंजीत और मनीष ने दोनों कलाकरों के प्रति शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।