लोकप्रिय शिक्षक स्मृतिशेष रामप्रवेश चौधरी की श्रद्धांजलि सभा आयोजित

तेघड़ा (बेगूसराय) विज्ञान विषय के लोकप्रिय शिक्षक स्मृतिशेष रामप्रवेश चौधरी की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन गौरा -1 के वार्ड संख्या पांच अवस्थितमें उनके आवासीय परिसर में वरिष्ठ कवि केशवेंद्र राय की अध्यक्षता में भविष्य भारती विद्यालय परिवार के द्वारा किया गया । सबसे पहले उनके तैलचित्र पे पुष्पांजलि करते हुए अपने संबोधन में मशहूर कवि डॉ सच्चिदानंद पाठक ने कहा कि आज भी जो शिक्षक दिल से बच्चों को पढ़ाते हैं एवम उच्च चरित्र वाले होते हैं उन्हें अभी भी समाज में गोविंद से ऊपर का दर्जा प्राप्त है। ।

वैसा ही व्यक्तित्व के धनी राम प्रवेश चौधरी थे ।प्रगतिशील लेखक संघ के जिला महासचिव ललन लालित्य ने कहा कि उनके शिक्षण काल में गाँव ही नहीं आस पास के क्षेत्र में बच्चों में ज्ञान के स्तर में विकास हुआ । ।कवि केशवेंद्र राय ने उन्हें विज्ञान के विद्वान शिक्षक तो कवि शिवाश्रय राय ने बच्चों के नैतिक स्तर को ऊपर उठानेवाला कर्म योगी बताया ।

निजी स्कूल के जिला महासचिव मनोज कुमार ने उन्हें गरीब बच्चों के लिए मसीहा तो समाजसेवी डॉ संजय भारद्वाज ने उन्हें वर्तमान समय के लिए आदर्श शिक्षक का दर्जा दिया । भविष्य भारती उच्च विद्यालय के पूर्व प्राचार्य परशुराम सिंह ने उनके जाने को गाँव के लिए अपूरणीय क्षति बताया तो विद्यालय के प्रबंधक रामाकान्त चौधरी ने उनके नर्सरी वर्ग से स्नातक तक के बच्चों को एक सा तन्मयता से पढ़ाने वाला शिक्षक बताया ।

सभा को शिक्षक राम पदारथ सिंह , पारस कुमार ,कवि विकास कुमार ,राहुल कुमार ,अतुल्य कुमार ,पुत्र प्रशांत कुमार ,दामाद रजनीश कुमार ने सम्बोधित किया ।ज्ञात हो कि 20 जुलाई को 55 वर्ष की आयु में ब्रेन हेमरज के कारण अंतिम साँस ली ।वो अपने पीछे पत्नी ,दो विवाहित बेटी एवम् एक पुत्र छोड़ गए थे ।संचालन ललन लालित्य ने एवम् धन्यवाद ज्ञापन केशवेंद्र राय ने की ।