बेगूसराय के तेघड़ा में जानमाल का हुआ है नुकसान

डेस्क : चक्रवाती तुफान यास के कारण हो रही लगातार बारिश एवं तुफान के कारण तेघड़ा प्रखण्ड अंतर्गत कई क्षेत्रों में आमलोगों को जानमाल की काफी क्षति हुई है।तेज आंधी एवं बारिश के कारण तेघड़ा प्रखण्ड अंतर्गत नोनपुर पंचायत के वार्ड चार में दिवाल गिर जाने के कारण गीता पासवान का कच्चा खपड़ैल मकान गिर जाने से मौके पर मौत हो गई एवं तीन बच्चे व मृतक की पत्नी सुगा देवी घायल हो गई।

वहीं घटना की सुचना पर तेघड़ा प्रखण्ड अंचलाधिकारी परमजीत सिरमौर ने मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य के साथ तत्काल मृतक परिवार को अनाज, बारिश से बचाव को 2 बड़े पोलिथीन सीट दिया।साथ ही अंचलाधिकारी परमजीत सिरमौर ने कहा मृतक परिवार को राज्य सरकार द्वारा मिलने वाली आपदा राहत कोष से चार लाख रूपये राशि की मदद की प्रक्रिया भी तत्काल शुरू कर दी गई है। मौके पर तेघड़ा प्रखण्ड पशुपालन पदाधिकारी डाॅ ललन कुमार एवं जिला पार्षद जनार्दन यादव सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे