बेगूसराय : विद्यार्थी परिषद तेघरा में डिग्री कॉलेज को लेकर करेगी आंदोलन..

तेघरा (बेगूसराय) : तेघरा बाजार अस्थित विद्यार्थी परिषद कार्यालय पर हुई बैठक में तेघड़ा में डिग्री कॉलेज भवन निर्माण कार्य, सदस्यता अभियान एक गांव एक तिरंगा अभियान एवं विभिन्न शैक्षणिक समस्याओं को लेकर आंदोलन सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई बैठक की अध्यक्षता बेगूसराय नगर एस एफ डी प्रमुख विवेक कुमार ने की वही बैठक का संचालन तेघरा विद्यार्थी परिषद नगर मंत्री गोविंद कुमार ने किया मौके पर उपस्थित ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष सह अभाविप राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आलोक कुमार ने बताया की तेघड़ा में एक गांव एक तिरंगा अभियान चलाएगी

अभाविप जिसके अंतर्गत हर गांव में परिषद के कार्यकर्ता द्वारा तिरंगा फहराया जाएगा, तेघड़ा में एक भी कॉलेज नहीं है यह काफी चिंताजनक है यहां आस-पास में एपीएसएम कॉलेज बरौनी ब्लॉक के अंतर्गत जबकि आरबीएस कॉलेज भगवानपुर ब्लॉक के अंतर्गत है उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि तेघड़ा में जल्द से जल्द डिग्री कॉलेज भवन निर्माण कार्य शुरू होनी चाहिए इसके लिए विद्यार्थी परिषद लगातार संघर्षरत है और आगे भी संघर्षरत रहेगी उन्होंने साथ ही साथ सभी छात्र-छात्राओं से अपील की आप अपने घर तिरंगा अवश्य फहराएं

मौके पर जिला एसएफएस संयोजक रोहित राज और नगर सोशल मीडिया प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि तेघड़ा में जिला प्रशासन के घुली मिली रवैया के कारण अभी तक डिग्री कॉलेज की स्थापना नहीं हो पाई है जिला प्रशासन को हमारी मांगे पूरी करनी होगी अन्यथा हम आंदोलन को बाध्य होंगे वही तेघड़ा विद्यार्थी परिषद नगर सह मंत्री विकास कुमार झा और तेघरा एस एफ डी प्रमुख अतुल ने बताया कि पूरे तेघरा में 1100 वृक्षारोपण विद्यार्थी परिषद के द्वारा किया गया है जबकि तेघड़ा नगर में विद्यार्थी परिषद 20 अगस्त से 5 सितंबर तक सदस्यता अभियान चलाएगा मौके पर नगर उपाध्यक्ष प्रिंस प्रभाकर, बरौनी नगर मंत्री आनंद कुमार, आरबीएस कॉलेज अध्यक्ष शुभम , उपाध्यक्ष सत्यम , नीतीश,सोनू, शुभम,सुधीर, सिकंदर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे