थाना परिसर मे भूमि विवाद संबंधित मामलों के निष्पादन को लेकर लगी जनता दरबार

तेघरा (बेगूसराय) तेघरा थाना परिसर में भूमि से संबंधित विवादित मामलों के निपटारे को लेकर साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें अंचल क्षेत्र के कई गांव से फरियादी जनता दरबार में पहुंचे। जहां मौके पर उपस्थित तेघरा थाना अध्यक्ष संजय कुमार एवं अंचल राजस्व पदाधिकारी रश्मि कुमारी की मौजूदगी में नये दो मामले एवं पूर्ववत चल रहे 9 मामले की सुनवाई करते हुए पूर्व से चल आ रहे 2 मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया।

बाकी 9 मामले आगामी जनता दरबार के लिए तामिल किया गया। मौके पर प्रखंड राजस्व पदाधिकारी रश्मि कुमारी ने बताया कि साधारण भूमि से संबंधित मामला का आसानी से निष्पादन किया जा सकता है. इसके लिए दोनों पक्षों को थोड़ी उदारता व ईमानदारी दिखाने की जरूरत है।

प्रशासन की कोशिश है कि छोटी-छोटी भूमि विवादों का निपटारा कर दिया जाए ताकि भविष्य में यह लड़ाई झगड़ा का वजह ना बन सके। जनता दरबार के संचालन में गौरा हल्का के राजस्व कर्मचारी सुभाष कुमार, बरौनी हल्का के संगीता लोमस, एवं पकठौल हल्का के उपेंद्र यादव , बरौनी हल्का के रामानुज सिंह, सहयोगी धर्मेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।