तेघड़ा के नवनिर्वाचित विधायक ने किया क्षेत्र का दौरा, आभार व्यक्त करके कहा सभी दलों के वोट से जीते

तेघड़ा/बेगुसराय (अनंत कुमार): तेघड़ा विधान सभा के नवनिर्वाचित विधायक राम रतन सिंह ने क्षेत्र के कई गांवों का दौरा सोमवार को किया। जिसमें वह तेघडा, बजलपुरा ,अयोध्या, हसनपुर सहित ,कई गांवों का दौरा किया ।जहां वह अपने समर्थकों के बीच जाकर सबो का अभिवादन किया एवं उन लोगों का हौसला बढ़ाया। बजलपुरा में भगवती मंदिर में प्रसाद चढ़ाकर मत्था टेका एवं क्षेत्र की संपूर्ण विकास के लिए आशीर्वाद भी मांगा ।

हालांकि क्षेत्र भ्रमण में उनका कहीं पर भी कोई संबोधन कार्यक्रम नहीं हुआ और ना ही उन्होंने अपनी जीत के बाद कोई वादे ,या दावे किए ।उन्होंने बताया कि मेरी यह जीत पूरे तेघड़ा विधानसभा के आम जनता की जीत है ।मुझे जितने लोगों ने भी वोट दिया मैं सब का आभार व्यक्त करता हूं और मैं यह भली-भांति जानता हूं कि मुझे सभी दल के लोगों ने वोट दिया, सभी संगठन के लोगों ने मेरा साथ दिया। मैं प्रत्यक्ष एवं परोक्ष दोनों रूपों से उन सबों का समर्थन करता हूं सबका स्वागत करता हूं। क्षेत्र का विकास करना ही हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता होगी। जिस आशा के साथ लोगों ने हमें वोट किया है और पूरे बेगूसराय ही नहीं बिहार में सबसे अधिक मतों से जीतने का जो गौरव प्रदान किया है, मैं उसके लिए एक बार फिर सबों का अभिनंदन करता हूं ।

मैं प्रयास करूंगा कि जिन लोगों ने मेरा साथ दिया है मैं उनके भरोसे पर खडा उतरु ,क्षेत्र भ्रमण के कार्यक्रम में उनके साथ राजद के जिला अध्यक्ष मोहित यादव , मकबूल आलम , कामदेव यादव एवं भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के नेता राज किशोर सिंह, कन्हैया कुमार ,रविंद्र सिंह, अशोक सिंह, निशांत कुमार कौशल सिंह, विनय सिंह, गरीब नाथ तथा तेघड़ा प्रखंड के पूर्व प्रखंड प्रमुख नरेश सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता थे।