चक्रवात याश का असर : बेगूसराय में घर की दीवार गिरने से एक की गयी जान , कई घायल

न्यूज डेस्क : कोरोना के प्रकोप के बीच बिहार में यास तूफान ने लोगों की जिंदगी उथल पुथल कर रख दिया है। समाचार प्रेषण तक तेज हवा और बारिश लगातार जारी है। बेगूसराय सहित राज्य के 38 जिलों में इसका खासा प्रभाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक 30 मई तक इसका असर रहने वाला है। वहीं तेज हवा और बारिश बेगूसराय के तेघड़ा थाना के नोनपुर में एक घर पर प्राकृतिक कहर बनकर टूट पड़ा।

गुरुवार की रात हुई तेज बारिश में सोए हुए परिवार के आधा दर्जन से अधिक लोग घर गिरने के कारण उसके अंदर दब गए। जिससे परिवार के एक सदस्य की मौत हो गयी । मिली जानकारी के अनुसार तेघड़ा के नोनपुर गांव के वार्ड नम्बर चार निवासी स्व शीतल पासवान के 65 वर्षीय पुत्र गीता पासवान की मृत्यु हो गयी । वहीं घर की दो महिला व तीन बच्चा घायल हो गए । घायलों को तेघड़ा पीएचसी में इलाज किया जा रहा है।

जबकि मृतक के शव को तेघड़ा थाना ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय में कराकर परिजनों को सौप दिया। इस दुखद घटना से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। गांव के मुखिया ने कबीर मृतक के अंतिम संस्कार के लिए आर्थिक सहयोग किया है। वहीं स्थानीय बीडीओ ने कागजी प्रक्रिया सम्पन्न होने के उपरांत मृतक के आश्रितों को यथोचित अनुदान का आश्वासन दिया है।