तेघरा अनुमंडलीय अस्पताल को मिली आधुनिक सुविधाओं से लैस दो एंबुलेंस

अशोक कुमार ठाकुर ,तेघरा (बेगूसराय) मुख्यमंत्री एंबुलेंस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में एंबुलेंस सुविधाओं की बढ़ती मांग को पूरा करने , आम लोगों के दरवाजे तक आपातकालीन स्वास्थ सुविधा मुहैया करवाने को लेकर अनुमंडलीय मुख्यालय तेघरा में अत्याधुनिक सुविधा से लैस नई दो एंबुलेंस उपलब्ध करवाया गया.

जिससे आम लोगों को राहत मिल सके. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रामकृष्ण एवं स्वास्थ्य प्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि इन एंबुलेंस में एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम तथा मॉनिटर ईसीजी ऑक्सीजन व प्राथमिक उपचार व आदि सुविधाओं शैलेश है. इसमें रोगी के स्ट्रक्चर के अलावा रोगी बेड के साथ स्वजनों के बैठने के लिए भी सीट की व्यवस्था है. उन्होंने बताया कि इन एंबुलेंस के उपयोग का निर्धारण रोगी की स्थिति पर किया जाएगा. साथ ही नागरिकों के लिए एंबुलेंस की मुक्त सेवाका प्रावधान किया गया है कोई भी जरूरत व्यक्ति 102 पर फोन करके मुख सेवा प्राप्त कर सकता है.

ज्ञात हो कि बीते वर्ष करोना महामारी के दौरान एंबुलेंस के अभाव में क्षेत्रवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. आवश्यकता है इसकी बेहतर रखरखाव, संचालन और बेहतर प्रबंधन की ताकि सरकार के इन महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ आम लोगों को मिल सके. मौके पर लेखापाल विनय कुमार, बीसीएम सिंधु कुमारी, डी ओ मोहम्मद शहंशाह, निवर्तमान वार्ड पार्षद राजकुमार सिंह, नारायण गुप्ता के अलावे अन्य चिकित्सा कर्मी मौजूद थे