कार्य में लापरवाही बरतने पर 18 बीएलओ से तेघड़ा एसडीओ ने मांगा स्पष्टीकरण

तेघरा ( बेगूसराय) 143 तेघड़ा विधानसभा निर्वाचनक्षेत्रों में मतदाता सूची से आधार लिंक करने में लापरवाही बरतने वाले कुल 18 बीएलओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है । संबंधित बीएलओ को 1 अगस्त से अगले निर्देश तक संबंधित क्षेत्र के मतदाताओं के आधार कार्ड को मतदाता पहचान पत्र से सीडिंग करने का निर्देश व प्रशिक्षण दिया गया था।

लेकिन 143 तेघड़ा विधानसभा के कुल 18 बीएलओ के द्वारा इस कार्य में रूचि नहीं लेने पर तेघड़ा विधानसभा के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार के द्वारा उन सभी बीएलओ के द्वारा इस कार्य में रूचि नहीं लेने तथा कार्य में लापरवाही बरतने पर 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की गई है।मिली जानकारी के मुताबिक गरुड़ ऐप के माध्यम से ही बीएलओ को सारे काम काज करने हें।

जिसमें नाम जोड़ने ,नाम हटाने तथा सुधार करने तथा आधार कार्ड को मतदाता पहचान पत्र से जोड़ने के सभी कार्य गरूर ऐप के माध्यम से ही किए जाने हें। इसी में लापरवाही बरतने व 30% से कम उपलब्धि के मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है। जिसमें संतोष पराशर मतदान केंद्र संख्या 11 , दिवाकर ठाकुर मतदान केंद्र संख्या 14,चंद्रदीप कुमार साहू मतदान केंद्र संख्या 38, मोहम्मद रफी अहमद मतदान केंद्र संख्या 40, उर्वशी कुमारी मतदान केंद्र संख्या 55, राज कुमार सुमन मतदान केंद्र संख्या 74, प्रशांत कुमार 81, प्रमोद कुमार 101, पूनम कुमारी 106, प्रमोद कुमार 119, बिना रानी 123, विजय कुमार 136, संगीता कुमारी 137, वकील पासवान 141, राजेश कुमार 153, अजीत कुमार 160, रानी देवी 169, मनोज कुमार 174। इससे पूर्व भी 11 बीएलओ से स्पष्टीकरण मांगी गई थी।