तेघरा : नगर परिषद वार्ड संख्या 13 मे सड़क पर जलजमाव से निजात दिलाने हेतु सेप्टि टैंक से निकलवाया गया दूषित पानी

तेघरा (बेगूसराय) तेघरा नगर पंचायत से नगर परिषद में उत्क्रमित होने के बावजूद भी जलजमाव की समस्या से तेघरा नगर परिषद के कई वार्ड के आम लोग भारी जिल्लत भरी जिंदगी जीने को मजबूर हें चाहे वह तेघरा नगर परिषद के तैलिक समाज भवन का मार्ग हो, या क्षेत्र के कई अन्य मार्ग की बात हो यह समस्या बरकरार है लेकिन जल निकासी का कोई ठोस पहल नहीं हो पाया है ।

तेधरा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वजलपुरा वार्ड संख्या 13 पुस्तकालय के पास काफी दिनों से दूषित पानी जमा हुआ था सड़कों पर लगातार जलजमाव की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा था नगरीय प्रशासन द्वारा जल निकासी की कोई स्थाई सुविधा नहीं होने के कारण वर्षा एवं लोगों के घरों का गंदा पानी सड़क पर ही बहता रहता था जिससे राहगीरों एवं स्कूली बच्चों को आवागमन करने में काफी कठिनाई झेलनी पड़ती थी। समाजसेवी रौशन कुमार के सहयोग से नगर परिषद तेघरा के सेप्टिक टैंक से पानी खींच वाया गया जिससे आवागमन में लोगों को राहत मिली।