उत्तर माध्यमिक विद्यालय गौरा में तरंग प्रतियोगिता का आयोजन

तेघरा ( बेगूसराय) तरंग प्रतियोगिता 2022 का आयोजन तेघरा प्रखंड के उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया जिसमें कुल 6 विधाओं में दर्जनों छात्र-छात्राओं ने अपनी कुशलता का परिचय देते हुए रचनात्मक गतिविधियों में हिस्सा लिया।

बताते चलें की तरंग प्रतियोगिता ने इस वर्ष खेलकूद के अलावे पेंटिंग सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता लघु भाषण प्रतियोगिता एवं स्पेलिंग मिस्टेक करेक्शन की गतिविधियों को शामिल किया गया है जिसको लेकर प्रत्येक विद्यालय में एक नोडल शिक्षक की नियुक्ति विभाग के निर्देश पर की गई है ।

उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दौरा के नोडल शिक्षक अविनाश कुमार बताते हें कि इस प्रकार की गतिविधियों के संचालन से विद्यालय में शैक्षणिक वातावरण निर्माण में सहायता प्राप्त होती है छात्र-छात्राओं के अंदर छिपे हुए प्रतिभा को निखारने के लिए तरंग प्रतियोगिता मील का पत्थर साबित होगी विगत वर्षों में कोविड-19 मन के कारण इस प्रकार की गतिविधि बंद हो गई थी लेकिन एक बार पुनः तरंग प्रतियोगिता प्रारंभ करने से छात्रों के सर्वांगीण विकास में मदद मिलेगा।

विद्यालय स्तर पर चयनित छात्र-छात्राओं की सूची प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को भेज दी गई है जिसका प्रखंड स्तर पर प्रखंड के सभी माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की प्रतियोगिता एवं 7 सितंबर 2022 को आयोजित होगी।

इस अवसर पर अलग-अलग प्रतियोगिताओं के लिए अलग-अलग शिक्षक शिक्षिकाओं को नामित किया गया जिसमें पेंटिंग के लिए शिक्षिका रूपम कुमारी एवं मधु कुमारी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के लिए गोपाल कुमार क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता के लिए मधु कुमारी निबंध लेखन एवं भाषण प्रतियोगिता के लिए शिक्षिका मेनका कुमारी स्पेलिंग मिस्टेक कंपटीशन के लिए शिक्षक गोपाल कुमार को नामित किया गया है तरंग प्रतियोगिता में राखी कुमारी अनुप्रिया कुमारी रितु कुमारी अंजली कुमारी आदित्य कुमार रुपेश कुमार राजवीर कुमार गीता भारती मीनाक्षी किशन कुणाल यशराज आदि छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया